फोटो खिंचवाने के दौरान नदी में गिरी युवती की सर्चिंग जारी

रतलाम। गांव अंगेठी स्थित मलेनी नदी की पुलिया की रेलिंग पर बैठकर फोटो खिंचवाने के दौरान 17 साल की काजल परिहार नदी में गिरी थी। युवती की सर्चिंग की कार्यवाही जारी है।

कलेक्टर श्री राजेश बाथम एवं एसपी श्री अमित कुमार के मार्गदर्शन में प्लाटून कमांडर बद्री मंडलोई के साथ अभिषेक बैरागी, यश तोमर, दिनेश डाबी, रमन गुप्ता, धीरन मईडा, मनीष रजक, देवाराम चौधरी, जियाउर्रहमान, राहुल रायकवार, जितेंद्र, बापूसिंह, श्याम चौधरी,पप्पूलाल राव, रामसुख एसडीईआरएफ के 7 जवान एवं डी. आर. सी. जावरा से 8 जवान, कुल 16 जवानों को 4 टीम में विभाजित कर 2 बोट एवं 2 पैदल टीम द्वारा सर्चिंग कार्य किया जा रहा है। चूंकि नदी के तट पर अन्य छोटे नालों का बहाव होता है, इसलिए पैदल चल कर भी सर्चिंग किया जा रहा  है।

अभी तक सर्च किया गया क्षेत्र- अंगेठी कुशलगढ़ से बडौदा ग्राम तक सर्चिंग दोनों साइड में पैदल एवं ग्रामीणों के द्वारा जगह बताई गई वहां पर भी बोट के माध्यम से की गई थी आज नयागांव के स्टाफ डेम से बड़ौदा तक बोट के माध्यम से दोनों साइड में सर्चिंग की गई एवं स्टाफ डेम नया गांव से हसन पालिया तक दोनों साइड में सर्चिंग की गई घटना स्थल से लगभग 8 से 10 किलोमीटर का एरिया नदी के दोनों साइड में सर्चिंग  की गई । सर्चिंग कार्य निरंतर जारी है।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp