सैलाना। सैलाना नगर में रविवार को पुलिस थाना परिसर में आगामी त्योहारों के मद्देनजर शांति समिति की बैठक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में गणेश चतुर्थी, तेजा दशमी, डोल ग्यारस, ईद मिलादुन्नबी और अनन्त चतुर्दशी जैसे त्योहारों को शांतिपूर्वक मनाने का संकल्प लिया गया।
*त्योहारों को शांतिपूर्वक मनाने का आह्वान*
बैठक में सीएसपी खाखा ने कहा कि सभी त्योहारों को शांतिपूर्वक और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाना है। उन्होंने विशेष रूप से गणेश विसर्जन को लेकर नगर परिषद द्वारा विक्टोरिया तालाब पर की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

*गणेश विसर्जन के लिए विशेष व्यवस्था*
नगर परिषद पार्षद प्रतिनिधि प्रशांत मंडोत ने सुझाव दिया कि नगर परिषद द्वारा गणेश विसर्जन के दौरान समिति के सदस्यों की उपस्थिति और वीडियो ग्राफी सुनिश्चित की जाए। सीएसपी खाखा ने नगर परिषद को यह जिम्मेदारी सौंपी कि गणेश विसर्जन पूरी तरह से सुव्यवस्थित तरीके से हो और मूर्तियों का विसर्जन सही तरीके से किया जाए।
*सुरक्षा और व्यवस्था के उपाय*
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सभी गणेश पंडालों में विद्युत की समुचित व्यवस्था की जाए और खुले तारों को ठीक किया जाए। बारिश के मौसम को देखते हुए किसी भी प्रकार की घटना या दुर्घटना से बचने के लिए विशेष सावधानी बरती जाएगी।
*बैठक में उपस्थित गणमान्य व्यक्ति*
बैठक में एसडीओपी पुलिस नीलम बघेल, तहसीलदार कुलभूषण शर्मा, थाना प्रभारी सुरेंद्र गडरिया और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। सभी ने त्योहारों के दौरान शांति और सौहार्द बनाए रखने का संकल्प लिया।
*शांति और सौहार्द का संदेश*
बैठक के माध्यम से प्रशासन ने सभी समुदायों से त्योहारों के दौरान शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की। सभी ने मिलकर त्योहारों को शांतिपूर्वक और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने का संकल्प लिया।

Author: MP Headlines



