नव नियुक्त जिला ग्रामीण अध्यक्ष गेहलोत का हर्ष व्यक्त करते हुए स्वागत किया
रतलाम/सैलाना/पिपलोदा। रतलाम जिले के पिपलोदा (सुजापुर) एवं जावरा ब्लाक में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया, नव नियुक्त रतलाम ग्रामीण जिला अध्यक्ष हर्ष विजय गेहलोत की पहली बैठक को संबोधित करते हुए आगामी दिनों जिले में सृजन संगठन संकल्प के तहत आंदोलन की जानकारी जिसमें आगामी 31 अगस्त को रतलाम में होने वाले महाआंदोलन वोट चोर गद्दी छोड़ की रूपरेखा और रणनीति पर विस्तृत चर्चा की गई। इस सम्मेलन में रतलाम ग्रामीण जिला अध्यक्ष हर्ष विजय गेहलोत ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संगठन की शक्ति बढ़ाने और कांग्रेस के संस्कारों को नई पहचान दिलाने के लिए संकल्पबद्ध होने का आह्वान किया।

*कांग्रेस के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प*
गेहलोत ने सुजापुर एवं जावरा ब्लॉक केसम्मेलन में कांग्रेस जनों को कांग्रेस के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए समर्पित साथियों की भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि संगठन की शक्ति बढ़ाने और कांग्रेस के संस्कारों को नई पहचान दिलाने के लिए सभी कार्यकर्ता संकल्पबद्ध रहे।
*वोट चोर गदी छोड़ महाआंदोलन की रूपरेखा पर चर्चा*
सम्मेलन में आगामी 31 अगस्त को रतलाम में होने वाले वोट चोर गद्दी छोड़ महाआंदोलन की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की गई। कार्यकर्ताओं ने इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए अपनी रणनीति और योजना पर चर्चा की।

*कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार*
सम्मेलन में सुजापुर (पिपलोदा) क्षेत्र एवं जावरा ब्लॉक के कांग्रेस पदाधिकारी एवं कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे कार्यकर्ताओं की उपस्थिति भागीदारी कर कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ। सभी कार्यकर्ता महाआंदोलन को सफल बनाने और कांग्रेस के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए संकल्पबद्ध हैं।

Author: MP Headlines



