उज्जैन लोकायुक्त ने कृषि विस्तार अधिकारी को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा

सैलाना। रतलाम जिले के सैलाना में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उज्जैन लोकायुक्त टीम ने गुरुवार को सैलाना स्थित वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय में ट्रैप की कार्रवाई की। इस दौरान टीम ने कृषि विस्तार अधिकारी मगनलाल मईड़ा (48) को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा। जैसे ही उक्त घटना की जानकारी नगर में तेजी से फैली सैलाना प्रेस क्लब के साथी पहुच चुके थे ।

शिकायतकर्ता विजय सिंह राठौर निवासी ग्राम सकरावदा ने 26 अगस्त 2025 को उज्जैन लोकायुक्त में शिकायत दी थी। उन्होंने बताया कि मई माह में कीटनाशक, खाद व बीज की दुकान खोलने के लिए लोकसेवा केंद्र के माध्यम से आवेदन किया था। जुलाई में लाइसेंस स्वीकृत होने का संदेश उनके मोबाइल पर आया, लेकिन असल कॉपी लेने के लिए कृषि विस्तार अधिकारी मगनलाल मईड़ा ने 30 हजार रुपये की मांग की। बातचीत के बाद 25 हजार रुपये रिश्वत तय हुई, जिसमें से 21 अगस्त 2025 को 15 हजार रुपये आरोपी को दिए जा चुके थे। शेष 10 हजार रुपये देने के लिए आरोपी ने दबाव बनाया था।

लोकायुक्त टीम ने शिकायत की पुष्टि के बाद गुरुवार को ट्रैप की योजना बनाई और आरोपी मगनलाल मईड़ा को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। इस कार्य में टीम सुबह 7:00 बजे से  लगी टीम द्वारा दोपहर 2.50 बजे सफलता प्राप्त की।

इस कार्रवाई का नेतृत्व राजेंद्र वर्मा लोकायुक्त टीम इंस्पेक्टर ने किया। टीम में प्रो आर कन्हैया, हितेश ललावत और आरक्षक विशाल रेशमिया, नेहा मिश्रा व नीरज राठौर शामिल रहे।

*भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई*

पिछले छह माह के भीतर रतलाम जिले में आधा दर्जन से अधिक पटवारी कर्मचारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार की कार्रवाई हुई है। इससे स्पष्ट है कि रतलाम जिले में भ्रष्टाचार अव्वल स्थान पर कायम है। लोकायुक्त टीम की इस कार्रवाई से भ्रष्टाचार के खिलाफ एक कड़ा संदेश गया है और यह कार्रवाई जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी पहल है।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp