खेल दिवस पर महाविद्यालय में हुए अनेक आयोजन

हार भी हमें जीतने का सबक देती है – प्राचार्य डॉ. पाटीदार

सैलाना। शासकीय महाविद्यालय सैलाना में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन, खेल दिवस के अवसर पर क्रीड़ा विभाग द्वारा विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती रक्षा यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि  क्रीड़ा विभाग एवं स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ द्वारा इन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया  जिसमें रीक्रिएशन खेल जैसे पिट्ठू , मेडिसिन बॉल थ्रो , पासिंग द रिंग और कबड्डी खिलाए गए। इन प्रतियोगिताओं में भारत मईड़ा , बालचंद मईड़ा , राकेश मईड़ा , दुल्ला डोडियार, रामकृष्ण चरपोटा, कृष भाभर, गोविंद निनामा, राहुल परमार ,हिना मईड़ा, रानू डोडियार, रेखा कटारा, मोनिका चरपोटा  विजेता रहे ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ एस सी जैन ने जीवन में खेलों को शामिल करने की बात कही, वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डॉ आर पी पाटीदार ने खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेकर महाविद्यालय का नाम रोशन करने के लिए खिलाड़ियों को प्रेरित किया। श्री पाटीदार ने कहा कि खेल में कोई हारता है कोई जीतता है, हमें हार से घबराने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि हार भी जीतने का सबक देती है ।

इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ सौरभ ई लाल, प्रो अनुभा कानड़े, डॉ अशोक रावत ,डॉ हरिओम अग्रवाल, डॉ बालकृष्ण चौहान, प्रो आशा राजपुरोहित एवं  बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp