श्री श्री १००८श्री मंगलनाथ जी महाराज की स्मृति में ब्रह्मभोज (विशाल भंडारे )का आयोजन सर्व हिन्दू समाज द्वारा,अरनिया पीथा मंडी ,जावरा में संपन्न हुआ…
रतलाम। मालवा माटी के महान संत श्री श्री १००८श्री मंगलनाथ जी महाराज 14 अगस्त 2025 को रूपनगर आश्रम(जावरा ) जिला -रतलाम पर प्रातःकाल 6 बजे मंगल आरती के पश्चात ब्रह्मलीन हो गए। 11 वर्ष की अल्पायु में आपने घर त्यागने के पश्चात ब्रह्मचर्य का पालन करते हुए श्री हनुमान जी महाराज की आराधना करते रहे।
एक ऐसे संत जिन्होंने अपने जीवन में लगभग 62 वर्ष तक अन्न त्यागे रखा पर अपने ,आश्रम पर कभी किसी भक्त को भूखा नहीं जाने दिया, सभी को मंदिर पर भंडारे के माध्यम से भोजन ग्रहण करवाया…

उनके स्वर्गवासी होने के पश्चात उनके आश्रम पर 29 अगस्त को उनके दोनों आश्रम पर संत श्री प्रहलाद दास जी (रूपनगर),संत श्री विजयदास जी (देवरुडी) को गुरु परंपरा के अनुसार गादी समर्पित की गई,साथ ही श्री गुरु महराज जी के चरण कमल ,समाधि पर स्थापित किए गए…
दिनांक 30 अगस्त 2025 को विशाल भंडारे का आयोजन सर्व हिन्दू समाज द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में अलग अलग अखाड़ों के संत,महंत ,महामंडलेश्वर के सानिध्य के साथ श्रद्धांजलि का भव्य एवं दिव्य कार्यक्रम संपन्न हुआ…
आयोजन में सिंदूर सेवा समिति व जीवनदाता रक्तदान सेवा समिति द्वारा 1008 यूनिट के लगभग संकलित की गई..

कार्यक्रम के दौरान लगभग 16 से अधिक जिले से लगभग दो लाख से अधिक भक्त भंडारे में सम्मिलित हुए.. इतने बड़े इस आयोजन के लिए मुख्य रूप से प्रबंधन हेतु, कार्यालय, आपूर्ति , भोजन निर्माण, भोजन आपूर्ति, भोजन परोस, जल वितरण, विद्युत , ध्वनि , चिकित्सा , यातायात , दान -पात्र, संत , आश्रम , मंच, सुरक्षा, स्मृति संग्रहण जैसी प्रबंधन की प्रमुख व्यवस्था में 400 से अधिक कार्यकर्ता लगातार 5 दिन से अधिक लगे रहे..
इस इतने बड़े भंडारे हेतु 235 से अधिक हलवाई,आसपास के 10 गांव के सभी समाज जन ,व्यवस्था हेतु 80 से अधिक ट्रेक्टर,50 के लगभग टैंकर, के साथ 1200 से अधिक भक्त पूरे 3 दिन तक भंडारे की व्यवस्था हेतु लगे रहे..
यातायात के लिए प्रशासन के 450 से अधिक कर्मचारी,अधिकारी के साथ साथ सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता 5 प्रमुख मार्ग पर 23 चिन्हित केंद्रों पर 325 कार्यकर्ता,साथ ही 2 मुख्य पार्किंग ट्रेक्टर,चार पहिया,दो पहिया वाहन पार्किंग में 417 से अधिक कार्यकर्ता के पूरे समय डटे रहे…
भंडारे की भोजन परोस व वितरण व्यवस्था में 18 विद्यालय से 440 शिक्षक व छात्र,80 से अधिक गांव के 2015 से अधिक ग्रामीण जन, साथ ही धार्मिक,सामाजिक, सांस्कृतिक ,ओर राजनीतिक संगठनों के 1000 से अधिक कार्यकर्ता,मंडी कर्मचारी ,नगर पालिका कर्मचारी,व्यवस्था हेतु पूरे समय लगे रहे…

Author: MP Headlines



