पूर्व मंत्री विधायक सुश्री उषा ठाकुर ने तिलक लगाकर दुपट्टा पहनाकर नियुक्ति पत्र प्रदान किये
सुश्री ठाकुर ने एकजुटता का किया आह्वाहन
महू। भाजपा के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर मंडल में पदाधिकारीयो की नियुक्त कि गई नव नियुक्त मंडल पदाधिकारियों को पूर्व मंत्री एवं विधायक सुश्री उषा ठाकुर ने तिलक लगाकर दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया।
भाजपा मंडल अध्यक्ष महेश यादव ने बताया कि इस अवसर विधायक सुश्री ठाकुर ने कहा कि संगठन ओर सत्ता का समन्वय बनाना बहुत जरूरी है। उन्होंने पदाधिकारियों से सक्रियता के साथ कार्य करने का आह्वाहन किया ।

सुश्री ठाकुर ने कहा कि कमल को प्राण प्रण से मानने वाले सभी कार्यकर्ता भाजपा के लिए एकजुट हो कर कार्य करे । मातृशक्ति का सम्मान करे।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा के वरिष्ठ नेता,महिला मोर्चा, युवा मोर्चा के साथ ही सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री महेंद्र तंवर ने किया आभार मंडल महामंत्री लक्ष्मण सिंगारे ने माना

Author: MP Headlines



