रतलाम जिले में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की कवायद: 16  चिकित्सकों की नवनियुक्ति

सैलाना /रतलाम,रतलाम जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए शासन ने 16 नवनियुक्त चिकित्सकों को विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं में तैनात किया है। ये  चिकित्सक आगामी दिनों में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. संध्या बेलसरे के मार्गदर्शन में अपनी सेवाएं शुरू करेंगे।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार बंधपत्र चिकित्सकों की नियुक्ति निम्नलिखित स्वास्थ्य केंद्रों में की गई है।

रतलाम ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र:

  • बागरोद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र(पीएचसी) – डॉ. अदिति बोहरा
  • धराड़ पीएचसी – डॉ. जयश्री पाटीदार
  • नामली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी)
    डॉ. पियूष खंडेलवाल, डॉ. रुची राजपूत
  • बिरमावल सीएचसी – डॉ. आयशा , डॉ. महेश शर्मा, डॉ. चांदनी सिगाड़
  • जावरा – डॉ. प्रभात कुमार सिंह, डॉ. पूजा सोलंकी
  • बाजना सीएचसी – डॉ. रविंद्र पंचाहा , डॉ. सृष्टि
  • जिला अस्पताल (डीएच), रतलाम – डॉ. ओसीन जैन, डॉ. कल्पित,
  • रिगनोंद – डॉ. आकांक्षा उपाध्याय,
  • धामनोद – डॉ. दिव्यांशी,
  • सैलाना – डॉ. दिव्य करनाद

यह कदम जिले में चिकित्सकों की कमी को पूरा करने और स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने इस पहल का स्वागत किया है, जिससे ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार की उम्मीद है।

स्थानीय निवासियों ने भी इस निर्णय की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि नवनियुक्त चिकित्सकों की तैनाती से क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाएं अधिक सुलभ और प्रभावी होंगी।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp