सैलाना अनुविभागीय अधिकारी होंगे तरुण जैन
सैलाना। रतलाम कलेक्टर राजेश बाथम ने प्रशासकीय कार्य की दृष्टि से एक आदेश जारी कर आलोट और सैलाना के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं अनुविभागीय दंडाधिकारी के प्रभार संयुक्त कलेक्टर को सौंपा है।
जारी आदेश के अनुसार श्रीमती रचना शर्मा, संयुक्त कलेक्टर को आलोट अनुविभाग का प्रभार सौंपा गया है, जबकि श्री तरुण जैन, संयुक्त कलेक्टर को सैलाना अनुविभाग का प्रभार दिया गया है। उल्लेखनीय है कि सैलाना अनुभागीय अधिकारी(राजस्व) मनीष जैन के स्थानांतरण होने के बाद यहां वर्तमान में पद खाली था।

Author: MP Headlines



