सैलाना पुलिस की कार्रवाई: नौ महीने पहले महालक्ष्मी मंदिर में हुई चोरी की बरामद सामग्री पुलिस ने मंदिर प्रबंधन को सौंपी

सैलाना। रतलाम जिले के सैलाना पुलिस ने नौ महीने पहले नगर के महालक्ष्मी मंदिर में हुई चोरी का पर्दाफाश करते हुए की गई सामग्री को बरामद किया था। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए चोरी की गई अष्टधातु का एक मुकुट और लगभग 250 ग्राम चांदी के जेवर बरामद की थी। बरामद सामग्री को मन्दिर प्रबंधन समिति को सौंपीं है।


जानकारी के अनुसार महालक्ष्मी मंदिर में चोरी की घटना जनवरी 2024 में हुई थी, जब चोरों ने मंदिर में सेंध लगाकर अष्टधातु का मुकुट और चांदी के जेवर चोरी कर लिए थे। इस घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।

पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए चोरी की गई सामग्री को बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था और उनसे पूछताछ की गई थी। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने न केवल महालक्ष्मी मंदिर में चोरी की थी, बल्कि उन्होंने धामनोद के एक ज्वेलर्स की दुकान में भी चोरी की थी।

*मंदिर से चोरी हुई सामग्री की वापसी*

पुलिस ने चोरी की गई सामग्री को बरामद कर लिया है और इसे विधिवत मंदिर के व्यवस्थापकों एवं पंचों के समक्ष वापस किया गया। इस कार्रवाई से मंदिर प्रशासन और श्रद्धालुओं ने राहत की सांस ली है।

*पुलिस की सफलता*

सैलाना पुलिस की इस कार्रवाई को एक बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है। पुलिस ने चोरी की घटना का पर्दाफाश करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है और चोरी की गई सामग्री को बरामद किया है। इस कार्रवाई से पुलिस की कार्यप्रणाली की प्रशंसा हो रही है।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp