उज्जैन। बारिश का कहर कई स्थानों पर बाढ़ का रूप ले चुका है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में भी कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसी को देखते हुए प्रदेश के हरदा और सीहोर जिलों में शनिवार को स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है। उज्जैन, सीहोर और हरदा जिलों में कलेक्टर ने शनिवार की छुट्टी की घोषणा की है और इसका आदेश भी जारी कर दिया गया है।
कलेक्टर और जिला मजिस्ट्रेट उज्जैन रौशन कुमार सिंह ने उज्जैन जिले में भारी वर्षा को देखते हुए शनिवार 6 सितम्बर 2025 को जिले के समस्त शासकीय/अशासकीय /अनुदान/ प्राप्त स्कूलों की कक्षा 1 से 12 तक के समस्त छात्र/छात्राओं के लिए अवकाश घोषित किया गया है।
हरदा जिले में हो रही भारी बारिश के चलते शनिवार को स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है। जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से जारी किए गए आदेश के मुताबिक शनिवार को जिले के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में छुट्टी रहेगी। कलेक्टर के निर्देश के बाद ये आदेश जारी किया गया है साथ ही आदेश में ये भी लिखा है कि पूर्व से निर्धारित परीक्षाएं यथावत समय सारणी के अनुसार संचालित होंगी।

Author: MP Headlines



