महात्यागी श्री मंगलदास जी महाराज के महाभंडारे में उमड़ा जन सैलाब: 30 हजार से ज्यादा भक्तों ने दी श्रद्धांजलि

रतलाम नामली में श्री हनुमान जी के परम भक्त, महात्यागी परम पूज्य श्री श्री 1008 श्री मंगलदास जी महाराज को श्रद्धांजलि देने के लिए एक भव्य और विशाल महाभंडारे का आयोजन शुक्रवार को किया गया। इस भावपूर्ण अवसर पर 30 हजार से भी ज्यादा भक्तों ने हिस्सा लिया, जिससे पूरा क्षेत्र भक्ति और आध्यात्म के रंग में डूब गया।

श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम

यह महाभंडारा सुबह 9 बजे शुरू होकर देर रात तक चला, जिसमें भजन-कीर्तन, यज्ञ और अन्य धार्मिक अनुष्ठान किए गए। आसपास के गाँवों से ग्रामीण और शहर के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में इस कार्यक्रम में शामिल हुए। भक्तों के चेहरों पर दिवंगत संत के प्रति गहरी श्रद्धा साफ झलक रही थी। कार्यक्रम में संत श्री  गणेशदास जी, संत श्री दिनेश जी व्यास घटवास सहित कई संत-महात्मा भी उपस्थित थे, जिन्होंने अपने आशीर्वचन से भक्तों का मार्गदर्शन किया। भक्तों ने संतों का आशीर्वाद पाकर खुद को धन्य महसूस किया।

महाप्रसादी में सर्वसमाज ने किया सहभाग

इस महाभंडारे का मुख्य आकर्षण 30 हजार से अधिक भक्तों के लिए महाप्रसादी की व्यवस्था थी। सभी धर्म और समाज के लोग एक साथ बैठकर प्रसाद ग्रहण करते दिखे, जो समाज में एकता और सद्भाव का एक सुंदर उदाहरण था। रामा श्री हिरिया (कुमावत) भेरूलाल कुमावत , मोतीलाल कुमावत परिवार, नामली द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में भक्तों ने तन-मन से सहयोग दिया, जिससे यह विशाल आयोजन सफल हो सका। यह कार्यक्रम सिर्फ एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं था, बल्कि यह दिवंगत संत श्री मंगलदास जी महाराज के प्रति लोगों की अटूट आस्था और सम्मान का प्रतीक था। उनका जीवन और उपदेश आज भी भक्तों को प्रेरित करते रहेंगे।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp