सैलाना में शांति समिति की बैठक संपन्न, गणेश विसर्जन के तहत चार स्थान और समय निर्धारित किया

सैलाना। शुक्रवार को सैलाना थाना परिसर में नवागत एसडीएम तरुण जैन के सान्निध्य में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में अनंत चतुर्दशी के अवसर पर गणेश विसर्जन को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए चर्चा हुई।

बैठक का मुख्य उद्देश्य गणेश विसर्जन के लिए व्यवस्थिता  करना व नगर में शांति व सौहार्द बनाए रखना है। बैठक में  गणेश विसर्जन के लिए नगर में चार स्थानों देवरीचौक रँगवाड़ी मोहल्ला, पैलेस चौराहा, दिलीप मार्ग में कबीट चौराहे पर एवं विक्टोरिया तालाब स्थल को चिह्नित किया गया।समय भी निर्धारित किया गया है। प्रातः 10: बजे से शाम 6: बजे तक निर्धारित  किया गया है। इन स्थलों से नगर परिषद द्वारा निर्धारित स्थल पर सभी गणेश मूर्तियों का विसर्जन किया जाएगा। प्रशासन ने सभी गणेश मंडल प्रमुखों से अनुरोध किया कि वे निर्धारित समय और स्थानों का पालन करें ।जिससे अव्यवस्था ना हो।

प्रशासन का सख्त निर्देश एसडीएम तरुण जैन ने सभी समुदायों और गणेश मंडल प्रमुखों से अपील की कि वे शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में गणेश विसर्जन संपन्न कराएं। उन्होंने कहा, “गणेश चतुर्थी का पर्व उत्साह और भक्ति” का प्रतीक है। जिसमे आजन सभी की जिम्मेदारी है, कि इसे शांति और व्यवस्था के साथ मनाया जाए। यदि कोई अन्य स्थान पर विसर्जन करने जाता है तब कोई घटना घटित होती है तब आप स्वयं घटना के दोषी रहेंगे।

बैठक में सभी सदस्यों ने एक सुर में कहा कि, प्रशासन नगर में अनाउंसमेंट करवा दें वहीं उन्होंने कहा कि नगर परिषद की गाड़ियों का एलॉटमेंट से नहीं नगर के गुर्जर साउंड सर्विस द्वारा कराया जाए।

इस बैठक में एसडीओपी नीलम बघेल ने असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने और किसी भी अप्रिय घटना की तत्काल सूचना पुलिस को देने की बात कही है।

नगर पालिका सीएमओ मनोज शर्मा ने बताया कि विसर्जन स्थलों पर साफ-सफाई और प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। वही नगर में अनाउंसमेंट भी करवाया जाएगा।

थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह गडरिया ने कहा कि विसर्जन के दौरान यातायात व्यवस्था और सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा। हमारे थाने के अंतर्गत 36 गांव आते हैं वहां की किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई के लिए प्रशासन और पुलिस हाई अलर्ट पर रहेगी। वही कोई अप्रिय घटना या संदिग्ध गतिविधि दिखे, तो तुरंत स्थानीय पुलिस को 112 या थाना प्रभारी के मोबाइल नंबर पर सूचित करें।

बैठक में एसडीओपी नीलम बघेल, तहसीलदार कुलभूषण शर्मा, नगर पालिका सीएमओ मनोज शर्मा, थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह गडरिया, जनप्रतिनिधि, पत्रकार, गणमान्यजन व सामाजिक संगठन के सदस्य उपस्थित रहे।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp