धामनोद क्षेत्र से मोटर केबलें चोरी भी कबुली
रतलाम/सैलाना। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा जिले में चोरियों पर अंकुश लगाने हेतु निर्देश दिए गए थे, जिसके तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा एवं सैलाना एसडीओपी नीलम बघेल के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह गडरिया द्वारा गठित टीम द्वारा रात्रि गश्त के दौरान चोरों पर नजर रखी जा रही है ।
पुलिस थाना सैलाना अन्तर्गत ग्राम हरसोला मे दिनांक 02.09.25 की रात्री मे गश्त के दौरान बकरे व सरिये चोरी करते हुए आरोपी प्रकाश उर्फ रोहित पिता रकमा भाभर उम्र 27 साल निवासी बईडा पाटड़ा थाना सरवन को हिरासत में लेकर पूछताछ में दो अन्य साथियों के भी चोरी में लिप्त होना पाया । जिनके विरूध्द अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।
एसडीओपी नीलम बघेल व थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह गडरिया के मार्गदर्शन में उनि.वीरसिंह देवड़ा,सउनि सोबान सिंघाड़, प्रधान आरक्षक दिलीप देसाई व आरक्षक फकीरचन्द द्वारा आरोपी प्रकाश से पुछताछ करने पर बकरे व सरिये चुराना तथा अपने साथी कमल भाभर व सुनील निवासी ग्राम बायड़ा पाटडा थाना सरवन के साथ मिलकर चौकी धामनोद क्षैत्र में राखी के त्यौहार के समय धामनोद के आसपास खेतों मे से कुए की मोटरों में लगी केबल चुराना बताया । साथी आरोपी कमल पिता जीवणा भाभर व सुनील पिता कारू भाभर निवासी पाटडा को हिरासत में लेकर आरोपीयों के कब्जे से छुपाकर रखी हुई खेतों मे कुए से चोरी की केबल 09-10 किलो वजनी बरामद की तथा केबल को छिलकर तार निकालकर फेरी वाले कबाड़ी को बेच दिये थे, उन केबलों के कवर को पानी से भरे हुए गड्डे मे छुपा दिये थे उन्हे भी बरामद किया गया। आरोपीयों जेल को न्यायालय प्रस्तुत किया गया, जो न्यायालय द्वारा उन्हें जेल भेजा गया ।
ये है आरोपी–
- प्रकाश पिता रकमा भाभर निवासी बायड़ा पाटडा थाना सरवन
- कमल पिता जीवणा भाभर निवासी बायड़ा पाटडा थाना सरवन
- सुनील पिता कारू भाभर निवासी बायड़ा पाटडा थाना सरवन
पुलिस द्वारा जप्त सामग्री:-
- चोरी में तार काटने में उपयोग में लाए गए प्लायर, पिंचिस, पाने, दांतेड़ा, सब्बल
- खेतों के कुएं में मोटरों की केबल के टुकड़े 9 -10 किलो
- चोरी हुए 3 बकरे एवं इमारत के सरिये 250 किलोइनकी रही सराहनीय भूमिका:-* थाना प्रभारी सैलाना श्री सुरेंद्रसिंह गडरिया, उनि वीरसिंह देवड़ा, सउनि सोबान सिंघाड़, प्रधान आरक्षक दिलीप देसाई, आरक्षक फकीरचंद सोलंकी।
इनकी रही सराहनीय भूमिका:- थाना प्रभारी सैलाना श्री सुरेंद्रसिंह गडरिया, उनि वीरसिंह देवड़ा, सउनि सोबान सिंघाड़, प्रधान आरक्षक दिलीप देसाई, आरक्षक फकीरचंद सोलंकी

Author: MP Headlines



