सैलाना। नांदलेटा पीएम श्री एकीकृत शासकीय हाई स्कूल नांदलेटा में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम मां सरस्वती एवं डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन को माल्यार्पण कर शिक्षक दिवस के महत्व को समझाते हुए शुभकामनाएं दी गई।
संस्था के प्राचार्य विट्ठललाल बुज द्वारा अपने सभी शिक्षको का साफा, शाल व पुष्पमाला से सम्मान किया गया। साथ ही संकल्प लिया कि हाई स्कूल वार्षिक परीक्षा में 90 प्रतिशत शाला का परिणाम आने पर ही साफा बंधवाऊंगा। इस वर्ष 69 प्रतिशत रहा था। उपस्थित सभी शिक्षकों है सर्वानुमति प्राचार्य को विश्वास दिलाया कि हम श्रेष्ठ परिणाम देंगे। फिर सभी ने मिलकर प्राचार्य को भी साफा, शाल पुष्पमाला से सम्मान किया गया। बच्चों को टॉफियां वितरीत की गई।अंत में सामूहिक सहभोज का आयोजन हुआ।

Author: MP Headlines



