सैलाना। सैलाना के करिया ग्राम में अनंत चतुर्दशी पर शनिवार शाम को रामभक्त हनुमान जी महाराज की झांकी निकाली गई। इस दौरान भजनों की धुन पर श्रद्धालु थिरकते हुए चल रहे थे। झांकी के चल समारोह में बड़ी संख्या में ग्रामवासी सम्मिलित हुए और मार्ग में जगह-जगह पुष्पवर्षा की गई।
शुक्रवार को हनुमान सागर तालाब स्थित हनुमान मंदिर पर अखंड रामायण पाठ का शुभारंभ किया गया था, जिसकी पूर्णाहुति शनिवार को यज्ञ हवन के साथ हुई। रिमझिम बारिश के बीच गाजे-बाजे के साथ निकली झांकी में बड़ी संख्या में ग्रामवासी सम्मिलित हुए। झांकी के बाद रात 11 बजे महाआरती का आयोजन किया गया। महाआरती के बाद प्रसादी का वितरण किया गया।
नीलकंठ रामायण मंडल के तत्वाधान में विगत चार दशक से प्रतिवर्ष अनंत चतुर्दशी पर रामभक्त हनुमान जी महाराज की झांकी निकाली जा रही है। इस आयोजन से ग्रामवासियों में धार्मिक भावना और एकता की भावना को बढ़ावा मिलता है।

Author: MP Headlines



