सप्त दिवस श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा महोत्सव का शुभारंभ

श्राद्ध पक्ष में हर एक के उत्थान के लिए कथा श्रवण जरूर करनी चाहिए

सैलाना। सैलाना नगर के गौशाला मैं मैं सप्त दिवसय भागवत कथा आरंभ आयोजक सांवरिया सेठ व संयोजक श्री चारभुजा नाथ गौ सेवा समिति मंडल के सानिध्य मे भागवत कथा की शुरुआत पौथी यात्रा निकलकर हुई ।

बुधवार को नगर के देवरी चौक शितला माता से पोथी यात्रा आरम्भ हुई। जो नगर के मुख्य मार्गों से गुजरती हुई। भागवत कथा स्थल सैलाना गौशाला पहुंची। नगर में अनेक स्थानों पर संस्थाओं, व भक्तों द्वारा भागवत जी की पोथी, एवं यात्रा का पुष्प मालाओं से स्वागत अभिनंदन किया गया। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं भी रही।

कलश यात्रा के गौशाला में पहुंचने पर चारभुजानाथ मित्र मंडल के संरक्षक जनपद पंचायत सीईओ गोवर्धनलाल मालवीय, अध्यक्ष गोपाल सिलावट,उमेश भरावा, निरंजन कुमावत, कमलेश कसैरा, कैलाश कुमावत, दिनेश सोनी,ओपी टेलर,पिन्टू ठेकेदार, अजय कुमावत,कोषाध्यक्ष सुशील पटेल, समाजसेवी अशोक चंडालिया, जितेंद्र सिंह राठौर, कांतिलाल राठौर गौशाला के प्रबंधक प्रदीप त्रिवेदी आदि ने यात्रा में शिरकत करने वाले भक्तजनों का आत्मीय अभिनंदन किया। प्रथम दिवस पर कथा के शुभारम्भ पर पौथी पूजा का लाभ कमलेश कसेरा यूनिवर्सल परिवार द्वारा लिया गया ।

कथा वाचक पंडित कुलदीप गुरु ने कहा कि, भागवत महापुराण कथा एक संकल्पित कार्यक्रम है। श्राद्ध पक्ष में हर एक के उत्थान के लिए यह कथा की जा रही है। भागवत कथा श्रवण करने से मुक्ति मिलती है।

प्रथम दिवस पंडित कुलदीप गुरु ने गौ माता सेवा पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए भक्तजनों से अपील की कि अपने व्यस्तता के बीच थोड़ा समय हर व्यक्ति को धर्म के लिए भी निकालना चाहिए। समाजसेवी अशोक चंडालिया, ट्रस्टी करुण संघवी ने नगर और क्षेत्र के भक्तजनों से अनुरोध किया कि गौ शाला में चल रही कथा श्रवण कर अपने जीवन को सफल बनाएं।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp