परीक्षण शिविर 15 सितंबर से 17 सितंबर तक आयोजित किये जायेंगे

रतलाम 11 सितंबर/भारत सरकार सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय की राष्ट्रीय वयोश्री योजना अंतर्गत वरिष्ठाजनों को सहायक उपकरण प्रदाय किये जाते है। भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम द्वारा जिले में राष्ट्रीय वयोश्री योजना अंतर्गत जिले के पात्र वरिष्ठजनों को लाभांवित किये जाने हेतु परीक्षण शिविर 15 सितंबर से 17 सितंबर 2025 को प्रातः 11 बजे से आयोजित किये जायेंगे।

15 सितंबर 2025 को जनपद पंचायत कार्यालय रतलाम,  सैलाना,  बाजना, नगर निगम रतलाम, नगर परिषद नामली, नगर परिषद धामनोद, नगर परिषद सैलाना में शिविर आयोजित किये जायेंगे ।

16 सितंबर को जनपद पंचायत  कार्यालय  जावरा, पिपलोदा, नगर परिषद जावरा, नगर परिषद  पिपलोदा में शिविर आयोजित होगा। 17 सितंबर  को जनपद पंचायत कार्यालय आलोट, नगर परिषद आलोट, नगर परिषद ताल, नगर परिषद बडावदा में शिविर आयोजित होगें।


परीक्षण शिविर में वरिष्ठजनो (जिनकी आयु 60 वर्ष या उससे अधिक हो) का परीक्षण किया जाएगा । परीक्षण शिविरो में उन लाभार्थीयों को ही सम्मिलित किया जाएगा, जिन्हें पिछले तीन वर्षो के दौरान किसी भी स्त्रोत से निशुल्क उपकरण प्राप्त नहीं हुए हैं । परीक्षण शिविर में आने वाले वरिष्ठजनों को साथ में आधार कार्ड की प्रति, आय प्रमाण पत्र (15 हजार प्रतिमाह से कम), समग्र आई डी, पासपोर्ट फोटो (2 प्रति मे) दस्तावेज आवश्यक रूप लाना होंगे।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp