मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संभावित दौरे को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज

सैलाना। सैलाना प्रसाशनिक तैयारी आरंभ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के शुक्रवार को सैलाना दौरे की संभावना के मद्देनजर प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर हैं। कलेक्टर राजेश बाथम और पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बालक हायर सेकेंडरी स्कूल मैदान का मुआयना किया, जहां मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर उतरने की संभावना है। इसके अलावा, उन्होंने ग्रामीण अंचलों का भ्रमण कर खराब हुई फसलों का मुआयना किया और किसानों से चर्चा की।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कल का दोपहर 3 बजे सैलाना आने का संभावित है वे सैलाना ,करिया , आंबा आदि में कुछ खेतों में खराब फसलों का निरीक्षण करेंगे , साथ हीं करिया में एक लघु सभा भी संभावित है ।

मुख्यमंत्री के आगमन की पिछ्ले दो-तीन दिन से चल रही हलचल। इससे पूर्व बुधवार को भी मुख्यमंत्री के आने की संभावना के तैयारियों की समीक्षा कर कलेक्टर और एसपी ने हेलीपैड स्थल का मुआयना किया और आवश्यक तैयारियों का जायजा लिया। अधिकारियों ने ग्रामीण अंचलों का भ्रमण कर खराब हुई फसलों का मुआयना किया और किसानों से चर्चा की। मुख्यमंत्री के आगमन पर व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखने के लिए प्रशासन तंत्र ने कमर कस ली है।

कलेक्टर राजेश बाथम- पुलिस अधीक्षक अमित कुमार, एडीएम,
एसडीएम शालिनी श्रीवास्त एडिशनल एसपी राकेश खाखा, एसडीओपी नीलम बघेल, तहसीलदार कुलभूषण शर्मा ,थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह गडरिया, नगर परिषद सीएमओ मनोज शर्मा, विद्युत वितरण कंपनी के कनिष्ठ अभियंता एस के रायकवार सहित दलबल की तैनात रहे।

किसानों को उम्मीदो की कवायद
क्षेत्र के पीड़ित किसान मुख्यमंत्री के आगमन की बाट जोह रहे हैं, उम्मीद है कि उन्हें मुआवजा मिलेगा। बीते दो-तीन दिन से जिले के वरिष्ठ अधिकारी खेतों में घूम-घूम कर किसानों से चर्चा कर उनके नुकसानी का आकलन कर रहे हैं ।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp