सैलाना/रतलाम। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज अपने निर्धारित समय से देरी से सैलाना पहुंचे तथा सीधे समीप के गांव करिया में खराब फसलों का निरीक्षण कर पीड़ित किसानों से मिले।

रतलाम जिले के सैलाना क्षेत्र में अतिवृष्टि से खराब फसलों को लेकर आज प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव दोपहर पश्चात सैलाना के हायर सेकेंडरी स्कूल मैदान में बने हेलीपेड पर पहुंचने पर जिला कलेक्टर राजेश बाथम, एसपी अमित कुमार, जावरा विधायक डॉ राजेंद्र पांडे, ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामर, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, महापौर प्रहलाद पटेल,
पूर्व विधायक संगीता चारेल, पूर्व विधायक दिलीप मकवाना,
मंडल अध्यक्ष पंकज राठौड़ ने अगवानी कर स्वागत किया। हेलीपेड पर जिले से आए बड़ी संख्या पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी स्वागत किया।
मुख्यमंत्री यादव पहुंचे दिवंगत निनामा के निवास
गत दिनों उज्जैन के क्षिप्रा कार हादसे में दिवंगत सब इंस्पेक्टर मदनलाल निनामा के सैलाना स्थित बावड़ी मोहल्ला पहुंचे और स्वर्गीय निनामा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर निनामा के पुत्र जितेंद्र राहुल पत्नी बेटी और परिजनों को सांत्वना देते हुए शोक संवेदना व्यक्त की तथा कहा कि प्रदेश सरकार अनुकंपा नियुक्ति देगी। इस अवसर पर पूर्व परिषद अध्यक्ष क्रांति जोशी, अनुकूल सोनी, नारायण मईडा, परिषद उपाध्यक्ष सुनीता पाठक सहित जिले का प्रशासनिक अमला साथ था।

Author: MP Headlines



