रतलाम 14 सितंबर/विद्यार्थियों में पर्यावरण के प्रति प्रेम, लगाव, जागरूकता एवं उत्तरदायित्व की भावना जागृत करने के उद्देश्य से पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन (एप्को), भारत सरकार द्वारा प्रायोजित इको क्लब अंतर्गत जिला स्तरीय मोगली बाल महोत्सव मल्टी मीडिया क्विज का आयोजन किया गया।
यह प्रतियोगिता शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-01, रतलाम में जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती अनीता सागर के निर्देशन एवं इको क्लब के जिला नोडल अधिकारी ऋतेश पंवार के मार्गदर्शन में संपन्न हुई। प्रतियोगिता में जिले के सभी 6 विकासखंडों से चयनित कनिष्ठ एवं वरिष्ठ वर्ग के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
क्विज प्रतियोगिता कुल 6 चरणों में आयोजित हुई, जिनमें जैव विविधता, हमारा पर्यावरण हमारी पहचान, चित्र पहचानो कौन, जंगल बुक के प्रसिद्ध पात्रों के परिचय जैसे रोचक विषय शामिल थे। मूल्यांकन का दायित्व राधा जोशी, दिलीप करमैया एवं महेंद्र प्रतापसिंह चंद्रावत ने निभाया।

विजेता प्रतिभागी
वरिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान शासकीय संदीपनी उमावि विद्यालय, रतलाम से रानू पाटीदार, शासकीय संदीपनी उमावि विद्यालय से हिमांशु कुशवाह विजेता रही। वरिष्ठ वर्ग में द्वितीय स्थान पर शासकीय उमावि प्रीतमनगर से आयुष जाट, शासकीय उत्कृष्ट उमावि से भूमिका रावत विजेता रही।
कनिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान पर शासकीय संदीपनी उमावि विद्यालय, जावरा से समीर कुशवाह, शासकीय संदीपनी उमावि विद्यालय, जावरा से वंदना आंजना विजेता रहे। कनिष्ठ वर्ग में द्वितीय स्थान पर शासकीय विनोबा संदीपनी उमावि विद्यालय, रतलाम से विनय सिंह देवड़ा, शासकीय विनोबा संदीपनी उमावि विद्यालय, रतलाम से ख़ुशी रेगा विजेता रहे।
प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को आगामी अक्टूबर-नवंबर माह में पेंच अभ्यारण (सिवनी) में आयोजित विशेष शिविर में सहभागिता का अवसर प्राप्त होगा, जहाँ वे 3 दिन व 2 रात राष्ट्रीय उद्यान में रहकर प्रकृति का समीप से अवलोकन करेंगे।
मुख्य अतिथि एडीपीसी रतलाम श्री अशोक लोढ़ा ने अपने संबोधन में कहा -“मोगली प्रतियोगिता न केवल पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाती है, बल्कि विद्यार्थियों को प्रकृति से जुड़ने और उसे करीब से समझने का अवसर भी प्रदान करती है।“
इस अवसर पर मार्गदर्शक शिक्षकों के रूप में ललित मेहता, महेंद्र सिंह चंद्रावत, स्मृति श्रीवास्तव, हर्षा नामदेव, संजय गुप्ता, अनूप मालवीय और कविता वर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन ललित मेहता एवं राकेश सिंह जादौन ने किया तथा आभार प्रदर्शन ऋतेश पंवार ने व्यक्त किया।

Author: MP Headlines



