कल से शुरू होगा नगर में चार दिवसीय वैदिक प्रवचन

सैलाना। आर्य समाज सैलाना व वार्ड क्रमांक 12 की पार्षद आशा किशोर कसेरा मित्र मंडल के संयुक्त तत्वाधान में 18 सितम्बर से 21 सितंबर चार दिवसीय वैदिक प्रवचन शीतलामाता मंदिर त्रिवेदी गली पर चारों दिन नियमित शाम सात बजे से रात्रि साढ़े दस बजे तक होंगे।

आर्य समाज द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि वेद आधारित सिद्धांतों को ले कर सुंदर भजन और वैदिक प्रवचन शिवपुरी के प्रसिद्ध वैदिक प्रवक्ता आचार्य योगेश जी वैदिक, और बिजनौर उत्तर प्रदेश के भजनोपदेशक पण्डित योगेशदत्त आर्य के श्रीमुख से सम्पन्न होंगे।

आर्य समाज और पार्षद आशा कसेरा ने सभी आमजन से अपील की हैं कि इस कार्यक्रम में उपस्थित हो कर लाभ लेवे और कार्यक्रम की गरिमा बढ़ावे।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp