सैलाना दौरे के दौरान सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन ने देशभक्ति और सेवा पर ज़ोर दिया
सैलाना । रतलाम जिले के सैलाना नगर में बोहरा बाखल की इज़्ज़ी मस्जिद में अपने उपदेश के दौरान, दाऊदी बोहरा समुदाय के 53वें धर्मागुरु, परम पावन सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन, ने देशभक्ति, भाईचारे और समाज की सेवा के मूल मूल्यों पर ज़ोर दिया। उन्होंने समुदाय को सभी पृष्ठभूमियों के लोगों के साथ सद्भाव बनाए रखने और अपने स्थानीय समुदायों को मज़बूत करने वाली पहलों में सक्रिय रूप से भाग लेने की सलाह दी।

सैलाना में दाऊदी बोहरा समुदाय के समन्वयक, बुरहानुद्दीन लुकमानी ने कहा, “सैयदना साहब के दौरे से हमें ताक़त और दिशा मिलती है।” “वह हमें न सिर्फ़ निष्ठापूर्वक जीने के लिए प्रेरित करते हैं, बल्कि ज़िम्मेदार और उत्पादक नागरिकों के रूप में अपने राष्ट्र की सेवा करने के हमारे कर्तव्य की भी याद दिलाते हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “सैयदना साहब का सैलाना का यह 30 से ज़्यादा वर्षों में पहला दौरा था, और हम उनका आशीर्वाद और मार्गदर्शन पाकर बहुत भाग्यशाली महसूस कर रहे हैं।”
मंगलवार को दिनभर समाज के कार्यक्रमों में व्यस्त रहे। बोहरा समाज के साथ अन्य समाजबंधु डा. सैयदना की मेहमान नवाजी में लगे रहे।

धर्मगुरु की अगवानी व मेहमान नवाजी में न केवल सैलाना के बोहरा समुदाय ने बल्कि पूरे नगर ने कोई कसर बाकी नहीं रखी। पूरा नगर दुल्हन की तरह सजा रहा। दिनभर अलग- अलग समय में डा. सैयदना समाज के अनेक घरों में पहुंच कर पदमपोशी की। दो चार मिनट बोहरा समाज के स्वजन को दीदार दिए व राष्ट्र प्रेम का संदेश दिया। आज सुबह डा. सैयदना की सैलाना से विदाई हुई।
नगर के अलग-अलग मोहल्ले में गए धर्मगुरु मंगलवार सुबह से ही डा. सैयदना का काफिला बोहरा बाखल, दिलीप मार्ग, सदर बाजार, मस्जिद चौराहा, नाला रोड सहित अलग-अलग मोहल्ले में बसे वोहरा समाज के अनुयायियों के घर जाना शुरू हो गया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही वे समाजजनों के घरों पर पहुंचे। सभी को एकता व प्रेम का संदेश दिया। जिन घरों में वे पहुंचे, वहां स्वजन ने पूर्व से ही उनके स्वागत सत्कार की पूरी तैयारी कर रखी थी। जैसे ही डा. सैयदना के कदम बोहरा समाज के परिवारों में पड़े वैसे ही स्वजन अभिभूत हो गए। उनकी खुशी की सीमा नहीं रही।
तीन दशक में पहला दौरा है । 30 वर्ष पूर्व वर्तमान धर्मगुरु डा. सैयदना साहव के पिता सैलाना आए थे। वर्तमान धर्मगुरु का यह सैलाना का पहला दौरा है। बोहरा समाज के धर्मगुरु के दो दिवसीय प्रवास के दौरान सैलाना प्रशासन पूरी तरह मुस्तेद रहा।

Author: MP Headlines



