सैलाना। गौशाला में आयोजित श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा महोत्सव के सातवें दिवस में कथा पंडाल गौशाला सैलाना में यज्ञ संपन्न कर कथा प्रारंभ हुई। मुख्य जजमान गोपाल सिलावट थे। कथा में सुदामा चरित्र, उद्धव व श्री कृष्ण का संवाद व्यास पंडित कुलदीप गुरु द्वारा विस्तार से समझाया।

कथा के दौरान श्री चारभुजा नाथ गौ सेवा समिति अध्यक्ष एवं सदस्यों द्वारा समिति के संरक्षण एवं समाजसेवी अशोक चंडालिया का शाल श्रीफल से स्वागत किया, तथा वयोवृद्ध समाजसेवी श्री भुरामल तांतेड़ द्वारा कथा व्यास जी पंडित कुलदीप गुरु एवं पारायण कर रहे गुरुजी अनिल शर्मा का शाल श्रीफल एवं भेंट से स्वागत किया। साथ ही मंच पर संगीत वादक को कभी शॉल श्रीपाल एवं भेंट से स्वागत किया।

वयोवृद्ध श्री भुरामल जी तांतेड (104वर्ष उम्र) द्वारा श्री चारभुजा नाथ गौ सेवा समिति अध्यक्ष गोपाल सिलावट का स्वागत किया। इधर चारभुजा नाथ गौ सेवा समिति के कमलेश कसेरा,अजय कुमावत, कैलाश कुमावत, सत्यनारायण पाटीदार राजू पाटीदार, मोहन पाटीदार,मंगलेश कसेरा, सत्यनारायण जी कसेरा मन्ना लाल पाटीदार वीरेंद्र त्रिवेदी द्वारा कथा व्यास जी पंडित कुलदीप जी भट्ट का शॉल श्रीफल एवं भेंट से स्वागत किया।

भागवत कथा के अंतिम दिवस में स्वागत की कड़ी में सैलाना गौशाला में गौ माता की तत्परता एवं निष्ठा भाव से सेवा देने वाले भक्तीमंडल के सदस्य रौनक चंडालिया एवं उनकी टीम का भी श्री चारभुजा नाथ गौ सेवा समिति द्वारा मंच पर सम्मान किया। भक्तों द्वारा पोती पूजन एवं कथा विश्राम तथा महा आरती के साथ महा प्रसादी रखी गई।

Author: MP Headlines



