जिला स्तरीय महिला (कबड्डी) प्रतियोगिता का विजेता रहा रतलाम महाविद्यालय, उपविजेता रहा जावरा महाविद्यालय

सैलाना। सैलाना शासकीय महाविद्यालय सैलाना द्वारा आयोजित जिला स्तरीय महिला (कबड्डी) प्रतियोगिता में जिले  के सात महाविद्यालयों शासकीय महाविद्यालय ताल, भगत सिंह शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जावरा, शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय रतलाम, शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम, शासकीय वाणिज्य महाविद्यालय रतलाम, शासकीय महाविद्यालय आलोट एवं शासकीय महाविद्यालय सैलाना  की टीमों ने सहभागिता की।

फाइनल मैच शासकीय कला विज्ञान महाविद्यालय रतलाम एवं शासकीय भगतसिंह महाविद्यालय जावरा के बीच हुआ  जिसमें शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम की टीम विजेता ( कप्तान – साक्षी राजावत) एवं शासकीय भगतसिंह महाविद्यालय जावरा ( कप्तान – राधा धाकड़) की टीम उपविजेता रही। इन सभी प्रतिभागी टीमों में से चयनित खिलाड़ी शासकीय माधव महाविद्यालय उज्जैन में होने वाली संभाग स्तरीय महिला (कबड्डी) प्रतियोगिता में  रतलाम जिले की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। इन सभी मैचों में निर्णायक  के रूप में संजय शर्मा , प्रदीप पंवार ,गणेश भदोरिया, हर्ष व्यास एवं कृष्णा प्रजापति ने सराहनीय योगदान दिया। कार्यक्रम में प्रेक्षक के रूप में शासकीय महाविद्यालय आलोट के प्राचार्य डॉ एम पी ऋषि उपस्थित रहे।

सैलाना के प्राचार्य डॉ आर पी पाटीदार ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए इस सफल आयोजन के लिए क्रीड़ा अधिकारी रक्षा यादव की भूरि – भूरि प्रशंसा की एवं अंत में पारितोषिक देकर उन्हें सम्मानित भी किया तथा संपूर्ण महाविद्यालय परिवार को इस सफल आयोजन के लिए बधाई प्रेषित की। इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापिका प्रो अनुभा कानड़े, डा हरिओम अग्रवाल, प्रो आशा राजपुरोहित, डॉ मोनिका आमरे, डा हेमलता बामनिया, कांतिलाल परमार एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे ।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp