अनोखा पदर्शन: प्रधानमंत्री मोदी जी की तस्वीर लगाकर किसानों ने मुआवजे की भीख मांगी    

रतलाम। नामली क्षेत्र के किसानो और कांग्रेसयो ने आज कांग्रेस नेता बंटी डाबी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर के सामने कटोरा फैलाकर भीख मांगने का अनोखा प्रदर्शन किया।

नामली में रतलाम ग्रामीण कांग्रेस कार्यालय पर राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के जिला समन्वयक बंटी डाबी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता और किसान प्रतिनिधि एकत्र हुए यहां उन्होंने प्रधानमंत्री की तस्वीर टाग कर उसके सामने कटोरा फेलाते हुए अतिवृष्टि से बर्बाद हुई फसलों के लिए उचित मुआवजे और गेहूं सोयाबीन की उपज के लिए 3000 और 6000 हजार रुपए की एमएसपी के लिए भीख मांगी।

इस दौरान बंटी डाबी ने कहा कि भाजपा नेता मोदी सरकार बनने के समय से कह रहे हैं की पाकिस्तान के हाथ में कटोरा थम देंगे लेकिन मोदी सरकार के कारण अब किसानों को हमारे देश में ही कटोरा फैलाकर अपने अधिकारों की भीख मांगना पड़ रही है।

इस अनूठे प्रदर्शन के दौरान नंदकिशोर चौहान भगवती लाल गहलोत परमानंद बहादुर कुमावत कमलेश कुमावत दिलीप सिंह सहित नामली के आसपास के गांव के किसान उपस्थित थे

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp