सैलाना। अतिवृष्टि, बाढ़, पिलामोजक अन्य कारणों से हुई
खरीफ फसलों की नुकसानी के सर्वेक्षण के दौरान प्रशासन द्वारा रेन्डम जांच भी की जारही है।जिला कलेक्टर द्वारा सर्वेक्षण मे पारदर्शिता के लिए रेन्डम जांच/सेम्पल चेंकिंग करने के आदेश जारी किए जाने के बाद अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसील दार अमले के साथ खेत मे जाकर जांच कर रहा है। इसके तहतसंबंधित अनुभाग मे प्रथक प्रथक अनुविभागीय अधिकारी की उपस्थिति मे अधिकारियो का दल खेत मे पहुंच कर रेन्डम जांच कर वास्तविक नुकसानी का जायजा ले रहा है।
मंगलवार को रतलाम ग्रामीण के एसडीएम विवेक सोनकर तहसीलदार कुलभूषण शर्मा सहित राजस्व अमले ने क्षेत्र की फसलों की रेन्डम जांच की। इस दौरान अधिकारियो का दल गांव करिया मे भी पहुंचा। जांच के दौरान बड़ी संख्या मे किसान अधिकारियो के पास पहुंचे और बड़े पैमाने पर हुई नुकसानी को लेकर समुचित सर्वेक्षण करवाने की मांग की। तहसील दार कुलभूषण शर्मा ने बताया की सर्वेक्षण मे पारदर्शिता के लिए ही जिला कलेक्टर द्वारा रेन्डम जांच करवाई जा रही है। नुकसानी होने पर निर्धारित राहत राशि जरूर मिलेंगी।
जांच के दौरान दिनेश पाटीदार, जगदीश पाटीदार, शंकरलाल पाटीदार, प्रहलाद पाटीदार, तेजराम परमार, दशरथ पाटीदार सहित बड़ी संख्या मे किसान उपस्थित थे।

Author: MP Headlines



