सरवन में दिव्यांगजन सशक्तिकरण शिविर संपन्न
रतलाम 24 सितंबर /मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संध्या बेलसरे ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरवन, ग्राम पंचायत सरवन एवं सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में दिव्यांगजनों के लिए शिविर आयोजित किया गया । शिविर में 0 से 18 वर्ष तक के 39 दिव्यांग बच्चों की पहचान कर त्वरित दिव्यांगता का प्रमाण पत्र बनाने हेतु दिव्यांगजन बच्चों का रजिस्ट्रेशन किया गया ।

शिविर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरवन के मेडिकल ऑफिसर डॉ. रविंद्र डामोर, ग्राम सरवन की सरपंच श्रीमती शंभूडी देवी भाभर, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी मनोज सोनल एवं रंजना कटारा ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।
‘‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’’ अभियान अंतर्गत पिपलोदा में स्वास्थ्य शिविर संपन्न
436 हितग्राहियों को स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवाएं दी गई
रतलाम 24 सितंबर/मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संध्या बेलसरे ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपलोदा मे “स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान “ के तहत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. पवन पाटीदार द्वारा बताया गया कि लक्ष्मीनारायण पांडेय मेडिकल कॉलेज रतलाम के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा कुल 436 महिलाओं और किशोरियों का जाँच, उपचार किया गया एवं 34 महिलाओं और बच्चों को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।

इस दौरान उपसंचालक स्वास्थ्य सेवाएं उज्जैन संभाग डॉ. संजीव कुमरावत, डी आई ओ डॉ. वर्षा कुरील, डी पी एम डॉ. प्रमोद प्रजापति आदि के द्वारा निरीक्षण किया गया। मण्डल अध्यक्ष दिनेश पाटीदार, नगर अध्यक्ष प्रवीण सिंह, मुकेश मोगरा, देवेंद्र भारद्वाज , लोकेन्द्र सिंह, नारायण धनगर, प्रफुलल जैन के द्वारा मरीजों को फल एवं बिस्किट का वितरण किया गया। साथ ही नगर परिषद पिपलोदा के सभी सफाई मित्रो एवं सांदीपनि स्कुल की छात्राओं का भी स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य शिविर का उद्देश्य महिलाओं, किशोरियों और बच्चों के स्वास्थ्य को बेहतर और परिवार को सशक्त बनाना है।
आयुष्मान आरोग्य मंदिर कलालिया में रक्तदान शिविर संपन्न
स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान अंतर्गत 45 यूनिट रक्त संग्रहण किया गया
रतलाम 24 सितंबर/मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संध्या बेलसरे, मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस एल खराड़ी के मार्गदर्शन में “स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान “ अंतर्गत आयुष्मान आरोग्य मंदिर कलालिया, ब्लॉक जावरा, जिला रतलाम में रक्त दान शिविर आयोजित किया गया। जिसमे 45 लोगों द्वारा रक्त दान किया गया।

इस दौरान राजेंद्र सिंह देवड़ा, मुकेशरबग्गड़, जिला पंचायत सदस्य मुकेश गुर्जर, जनपद उपाध्यक्ष हरिओम शाह, सरपंच गोंदी शंकर गोपीचंद पाटीदार, सुनील ठाकुर, हरिवल्लभ शाह, राधेश्याम सुनारिया, बद्रीलाल पाटीदार, ग्रामीण के युवाओं ने भरपूर सहयोग किया। डॉ. विनय धाकड़ सेक्टर मेडिकल ऑफिसर, रघुनंदन पाटीदार बी पी एम, प्रदीप मीणा ब्लॉक कम्युनिटी मोबिलाइजर, अनिल पटेल सेक्टर सुपरवाइजर , बालाराम टेलर सेक्टर सुपरवाइजर द्वारा विजिट की गई।

कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर प्रियंका धाकड़, ए एन एम सुनीता शर्मा, आशा सुपरवाइजर मनीषा सोनी, आशा कार्यकर्ता कोशल्या पांचाल एवं आशा कार्यकर्ता चंद्र प्रभा चौहान उपस्थित रहे। जिसमे गांव की सुंदरकांड समिति द्वारा फलाहार, स्वल्पहारी लोगो को करवाया गया और कार्यक्रम को सफल बनाया गया।
शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में भूकंपरोधी संरचना निर्माण विषयक तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारम्भ
रतलाम 24 सितंबर/आपदा प्रबंध संस्थान भोपाल,गृह विभाग म.प्र.शासन एवं जिला प्रशासन रतलाम के संयुक्त तत्वाधान में एवं यूनिसेफ मध्यप्रदेश के सहयोग से आज 24 सितंबर को (तीन दिवसीय) भूकंपरोधी संरचना निर्माण विषयक प्रशिक्षण का शुभारम्भ शासकीय कला एवं विज्ञानं महाविद्यालय के सभाकक्ष में किया गया।

कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर ए.डी.एम. डॉ. शालिनी श्रीवास्तव ने अपने उदबोधन में कहा कि यह प्रशिक्षण रतलाम जिले में पदस्थ इंजीनियर के लिए बहुत ही उपयोगी सिद्ध होगा। इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण से उम्मीद है कि इससे सभी प्रतिभागियों का ज्ञान वर्धन होगा और भविष्य में आपके द्वारा बनायी जाने वाली संरचनाओं का निर्माण भूकंप प्रतिरोधी होगा।
कार्यक्रम में आपदा प्रबंध संस्थान भोपाल गृह विभाग से पधारे तकनीकी विशेषज्ञ अभिषेक मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि आपदा कभी भी कही भी किसी भी रूप में आ सकती है आपदा के दौरान जागरूकता के अभाव में असमंजस एवं भय का वातावरण निर्मित हो जाता है, इस प्रकार की कार्यशालाएं आपदा के प्रभाव को कम करने में सहायक होती है। अपने प्रस्तुतीकरण में उन्होंने आपदा प्रबंधन अधिनियम -2005 के बारे में जानकारी प्रदान की।

कार्यक्रम के नोडल अधिकारी महेंद्र सिंह चौहान, कार्यपालन यंत्री, लोक निर्माण विभाग ने अपने उद्बोधन में कहा कि भूकंप से किसी की मृत्यु नहीं होती है हमारे द्वारा बनाई संरचनाओं के ढहने से लोगों की मृत्यु होती है। वर्तमान में संरचनाये ऊँची बनाई जा रही है जिसकों बिल्डिंग कोड के हिसाब से बनाया जाना बहुत जरूरी है। इस प्रशिक्षण के माध्यम से प्रतिभागियों का ज्ञान वर्धन होगा।
कार्यक्रम में आपदा प्रबंध संस्थान भोपाल गृह विभाग से पधारे तुषार गोलाईत, तकनीकी विशेषज्ञ ने भूकंप आपदा, सिस्मोलौजी, कारण एवं बचाव के उपायों के बारे में प्रस्तुतीकरण के माध्यम से जानकारी दी। कार्यक्रम में सचिन हरित, पी.आई.यू., पी.के.राय, एस.डी.ओ. सहित लगभग 60 प्रतिभागियों ने सहभागिता की।
मलेरिया से बचाव संबंधी गतिविधियों की गई
रतलाम 24 सितंबर/जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. देवेन्द्र कुमार मोर्य द्वारा पी.एच.सी. खारवाकंला के ग्राम कम्माखेडी में ए.सी.एम. 5 प्रतिशत डब्ल्यू. पी. छिड़काव कार्य के दूसरे चरण का निरीक्षण किया गया। जिसमें प्रभारी एम.आई. एहमद अली द्वारा छिड़काव संबंधी जानकारी दी गई। साथ ही आशा कार्यकर्ता को प्रतिदिन ग्राम में भ्रमण कर बुखार रोगियों की आर.डी.टी. से जॉच एवं लार्वा नष्ट करने के निर्देश दिये गये।

शक्ति पर्व पर 23 सितंबर को गायन और नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियों दी गई

रतलाम 24 सितंबर/मध्यप्रदेश शासन, संस्कृति विभाग द्वारा तीज-त्यौहारों एवं उत्सवों से जुड़े प्रसंगों, लोक परम्पराओं और सांस्कृतिक दृष्टिकोण को आम लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से अनेक आयोजन मध्यप्रदेश के विभिन्न स्थलों पर किये जाते हैं। इसी क्रम में नवरात्रि के पावन अवसर पर संस्कृति विभाग द्वारा प्रदेश के विख्यात एवं प्राचीन देवीय स्थलों पर शक्ति पर्व का आयोजन किया जा रहा है ।

विधायक सभागार बड़बड़ रोड, रतलाम पर 23 सितम्बर को भक्ति गायन समन्दर खान मांगणियार, जयपुर द्वारा प्रस्तुत किये गए । मालवी गायन राजीव शर्मा, उज्जैन द्वारा, तेरहताली नृत्य कालूदास उदयपुर द्वारा, राठ नृत्य की प्रस्तुति नसिंहभाई चामायड़ा भाई राठवा, बड़ौदा द्वारा भक्ति गायन, नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का शुभारभ दीप प्रज्वलित कर नगर निगम उपायुक्त श्री करुणेश दंडोतिया एवं समस्त कलाकार द्वारा किया गया।
अल्पावधि रोजगारउन्मुखी ब्यूटीशियन प्रशिक्षण का समापन
रतलाम 24 सितम्बर/ प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस, शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम में स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना एवं सेडमेप के तत्वाधान में तीस दिवसीय अल्पावधि रोजगारउन्मुखी ब्यूटीशियन प्रशिक्षण कोर्स का समापन समारोह ए डी एम डॉ. शालिनी श्रीवास्तव के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।
उन्होंने कहा कि इस तरह के रोजगार उन्मुख कार्यक्रम कॉलेज में सतत रूप से चलते रहना चाहिए ,जिससे विद्यार्थियों को अपने करियर और भविष्य को निखारने का अवसर मिलता रहे और वह आत्मनिर्भर बनकर ,अपने परिवार की समृद्धि में योगदान दे। नए-नए स्किल सीख कर विद्यार्थियों के व्यक्तित्व में निखार आता है ।प्रशिक्षण के सफलता पूर्वक पूर्ण होने पर उन्होंने महाविद्यालय के प्राचार्य एवं कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ तथा प्रशिक्षणार्थियों को शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि चरैवेति चरैवेति आप इसी तरह आगे बढ़ते रहें ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य वाय.के. मिश्र ने की। उन्होंने कहा कि शासन ने विद्यार्थियों के लिए अनेक योजनाएं चलाई हैं। हमारा यही प्रयास रहता है कि विद्यार्थी अधिक से अधिक इन योजनाओं का लाभ ले । कैरियर मार्गदर्शन योजना द्वारा विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा है । विद्यार्थियों ने ब्यूटीशियन का कोर्स सीखा अब इसे व्यावसायिक रूप में अपनाएं और इसे कार्यरूप में परिणीत करें और कॉलेज का नाम रोशन करें । हमारे विद्यार्थी जब हमें हर जगह कार्य करते हुए दिखते हैं तो महाविद्यालय परिवार गौरव महसूस करता है। उन्होंने कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के संयोजक एवं प्लेसमेंट अधिकारी दिनेश बोरासी सहित समस्त सदस्यों को इस कोर्स के सफल संचालन के लिए शुभकामनाएं दी । कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के जिला नोडल अधिकारी डॉ.एस.एस. मौर्य ने विद्यार्थियों को इस कोर्स को सीखने और उत्साह से इस कोर्स में भाग लेने वाले विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की ।
उद्यमिता विकास केंद्र के जिला समन्वयक श्री विजय चौरे ने विद्यार्थियों से कहा कि एक महीने तक आपने बड़ी तल्लीनता से व मेहनत से इस कोर्स को सीखा है और अब इसे आप व्यवसाय के रूप में आगे बढ़ाए। इस कोर्स में लागत कम और आय अधिक है अगर आप इसे एक स्थान पर नहीं चला सकते तो एक किट तैयार करें और घर पहुंच सेवा भी उपलब्ध करा सकते हैं। अपने व्यवसाय की शुरुआत कर सकते हैं अब रुकना नहीं है, जो सिखा है उसका उपयोग भी करना है ।इस संपूर्ण कोर्स को सिखाने वाली विषय विशेषज्ञ एवं ब्यूटीशियन श्रीमती ज्योति मीणा ने छात्राओं को मन लगाकर सीखने पर हर्ष व्यक्त किया। पब्लिक स्पीकर और सॉफ्ट स्किल ट्रेनर रोहित पाटीदार ने विद्यार्थियों को पर्सनैलिटी डेवलपमेंट के बारे में बताया।
विद्यार्थियों ने इस प्रशिक्षण के अनुभव सब के साथ साझा किये मेघा गोयल ने कहा कि स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन रोजगारोन्मुखी ब्यूटीशियन कोर्स के अंतर्गत हमें बहुत कुछ सीखने को मिला है, ना सिर्फ सीखने को मिला बल्कि हमारा आत्मविश्वास भी बढ़ा है । इसलिए ब्यूटीशियन कोर्स के अंतर्गत जिन भी लड़कियों ने थोड़ा बहुत कुछ सीखा था उन्होंने उस स्किल को ओर बेहतर बनाया है और जिनको यह स्किल नहीं आती थी वे भी आज स्किल्ड हैं । हमारी मेंटर ज्योति मीणा मेडम ने इस पूरे कोर्स में हमें बहुत अच्छे से मार्गदर्शित किया है। इस कोर्स को सीखने के बाद मुझमें एक आत्मविश्वास आया है, साथ ही ऐसे अन्य कोर्स अगर पढ़ाई के साथ इस कॉलेज में होते हैं तो हम उनमें अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना चाहेंगे ।

चंचल रेखा ने कहा कि यह तीस दिवसीय कोर्स था इसमें हमने सौंदर्य की सभी विधाओं को सीखा और उनकी प्रेक्टिस भी की। दिव्या पंवार ने कहा कि इस कोर्स को सीखने के बाद मैं इसे रोजगार के रूप में अपनाना चाहुंगी। अतिथियों द्वारा विद्यार्थियों को इस प्रशिक्षण में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए सर्टिफिकेट दिए गए ।
कार्यक्रम के प्रारंभ में मां सरस्वती को माल्यार्पण किया गया। सरस्वती वंदना का मधुर गायन दीक्षिता शर्मा ने किया । अतिथियों के स्वागत के पश्चात कोर्स समन्वयक डॉ.भारती लुणावत ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम का सफल संचालन छात्रा तनिष्का शर्मा और अतिया अंसारी ने किया । आभार कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के सदस्य डॉक्टर अमरीश हांडा ने माना । इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थीयों ने सहभागिता कर कार्यक्रम को सफल बनाया।

Author: MP Headlines



