स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान अंतर्गत नामली में स्वास्थ्य शिविर आयोजित

रतलाम 23 सितंबर/जिले में स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान का संचालन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक किया जा रहा है। अभियान का उद्देश्य देश की महिलाओं को स्वास्थ के प्रति सजग करना है। अभियान में महिलाओं हेतु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और उपस्वास्थ केंद्र पर किया जा रहा है।  इस अभियान के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नामली में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार और कृमि मुक्ति दिवस अभियान का शुभारंभ नगर परिषद अध्यक्ष अनीता रजनीश परिहार द्वारा किया गया। शिविर नेत्रहीनता नियंत्रण, वृद्ध जन देखभाल, मुंह एवं दंत के रोग,  मानसिक रोग स्वास्थ, कैंसर, एनीमिया तथा सिकल सेल जांच, क्षय स्क्रीनिंग, गर्भवती महिलाओं की जांच, टीकाकरण, पोषण  एवं ई-केवायसी पंजीयन किया गया।

शिविर में मेडिकल कॉलेज रतलाम एवं जिला अस्पताल के हड्डी रोग विशेषज्ञ, नाक कान गला विशेषज्ञ, दंत रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, जनरल फिजिशन, चर्म रोग विशेषज्ञ मेडिकल कालेज और जिला चिकित्सालय रतलाम से विशेषज्ञों द्वारा जांच और उपचार किया गया। कार्यक्रम में नगर परिषद उपाध्यक्ष पूजा नाथ योगी, अध्यक्ष प्रतिनिधि रजनीश  परिहार, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि नाथ योगी, दिनेश जाट, पूर्व सांसद प्रतिनिधि बाबूलाल कर्णधार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संध्या बेलसरे, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश मंडलोई, बी ई ई इसरत जहां, मलेरिया टेक्निकल सुपरवाइजर  प्रवीण गामड़, कुष्ठ शाखा रतलाम शरद शुक्ला, दीपक उपाध्याय, टी. बी. सुपरवाइजर विजय निनामा और समस्त नामली हॉस्पिटल स्टाफ उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में आभार व्यक्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश मंडलोई द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन मलेरिया टेक्निकल सुपरवाइजर प्रवीण गामड़ ने किया।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp