सैलाना। शासन के निर्देशानुसार सम्पूर्ण प्रदेश में चल रहे स्वच्छता सेवा पखवाड़े के अंतर्गत नगर परिषद सैलाना द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर नगर के नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा की जा रही है।
दिनांक 25 सितम्बर 2025 को निकाय के नागरिकों को पौधारोपण हेतु प्रेरित किया एवं नगर परिषद कार्यालय परिसर में निकाय कर्मचारियों द्वारा पौधारोपण किया गया, इस अवसर पर सभी कर्मचारियों एवं नागरिकों द्वारा स्वच्छता श्रमदान एक दिन, एक घंटा एक साथ अभियान का शुभारंभ भी किया गया।
दिनांक 26.09.25 को पी0एम0 स्वनिधि योजना के नवीन निर्देशों का प्रचार-प्रसार किया।

Author: MP Headlines



