बाइपास सांदीपनि विद्यालय सैलाना में विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का आयोजन

सैलाना। बाइपास स्थित सांदीपनि शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सैलाना में विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का आयोजन ओर PBL (Project Based Learning) के अंतर्गत “स्वस्थ आहार और पोषण” विषय पर किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी श्री अमर वरधानी एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व विकासखंड शिक्षा अधिकारी सैलाना श्री नारायण उपाध्याय तथा कन्या शिक्षा परिसर के प्राचार्य श्री दिलीप कुमार पाटीदार उपस्थित रहे।अतिथियो का स्वागत प्राचार्य गिरीश सारस्वत,प्रधानाध्यापक कमलेश पाटीदार एव विज्ञान सचिव निशा शर्मा ने किया ।

मुख्य अतिथि श्री वरधानी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विज्ञान जीवन का आधार है, यह हमारे दैनिक जीवन को सरल और उपयोगी बनाता है। उन्होंने छोटे-छोटे उदाहरणों के माध्यम से विज्ञान के व्यावहारिक उपयोग को स्पष्ट किया ,श्री वर्धानी ने वर्तमान में विज्ञान के बढ़ते कदमों का जिक्र करते हुए AI की विश्व में भूमिका से परिचित करवाया । संस्था के प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में बताया कि विज्ञान और कला से जीवन सरल एवं सुगम बनता है। वहीं प्राचार्य  दिलीप पाटीदार ने भी विज्ञान के महत्व और उसकी आवश्यकता पर प्रकाश डाला।

प्रदर्शनी में  किरण देदरा और ऋषिकांत देवड़ा ने मार्गदर्शन प्रदान किया। संपूर्ण प्रदर्शनी की व्यवस्था योगेश परमार , संगीता राठौर एवं कीर्ति बैरागी  के सहयोग से की गई। विद्यार्थियों ने १०० से ज़्यादा प्रादर्श प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर नाटक के माध्यम से वर्तमान जीवन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के प्रभाव और दुष्प्रभाव विद्यार्थियों ने बताया।

कार्यक्रम का संचालन योगेश परमार एवं कीर्ति बैरागी द्वारा किया गया तथा आभार प्रदर्शन किरण देदरा ने किया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार एवं विद्यार्थियों ने विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का अवलोकन कर ज्ञानवर्धन किया।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp