रतलाम। धामनोद स्थित पाटीदार टेंट हाउस के गोडाउन में रखे हुए सोयाबीन में से 06 क्विंटल सोयाबीन बोरियो में भरकर बदमाशों द्वारा चोरी करने के मामले में पुलिस ने आरोपीयों को गिरफ्तार कर आरोपी के घर से चोरी की गई 06 क्विंटल सोयाबीन विधिवत आरोपितों से जप्त कर चोरी का खुलासा किया है।
जानकारी के अनुसार दिनांक 28.09.2025 को फरियादी गोपाल पिता जगदीश पाटीदार निवासी पीपलीचौक धामनोद द्वारा थाना सैलाना पर रिपोर्ट लिखवाई थी कि दिनांक 27.09.2025 – 28.09.2025 की रात्रि करीबन 03:00 बजे धामनोद स्थित पाटीदार टेंट हाउस के गोडाउन में रखे हुए सोयाबीन में से 06 क्विंटल सोयाबीन बोरियो में भरकर बदमाशों द्वारा चोरी करने की रिपोर्ट लिखवाई थी। फरियादी की उक्त रिपोर्ट पर से थाना सैलाना पर अपराध क्रमांक 432/ 25 धारा 331(2) एवं 305(a) BNS का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस कार्रवाई का विवरण – श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अमित कुमार के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राकेश खाखा एवं एसडीओपी सैलाना सुश्री नीलम बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सैलाना द्वारा गठित टीम द्वारा प्रकरण के अनुसंधान के दौरान मुखबिर सूचना एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरी करने वाले आरोपीयो अंकित राठौर एवं गणेश निनामा निवासी धामनोद के संबंध में फरियादी गोपाल के चोरी गए सोयाबीन के संबंध में पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार एवं आरोपी अंकित के घर चोरी की 06 क्विंटल सोयाबीन विधिवत आरोपितों से जप्त की गई।
गिरफ्तार आरोपी–
1. अंकित पिता लालचंद राठौर जाति तेली उम्र 25 निवासी धामनोद
2. गणेश पिता रामचंद्र निनामा उम्र 20 निवासी पारपुरा धामनोद
जप्त मशरूका -1. 06 क्विंटल सोयाबीन कीमती करीबन 24000/- रुपए
सराहनीय भूमिका रही – चौकी प्रभारी धामनोद उपनिरीक्षक आनंद बागवान, प्रआर 126 दिलीप देसाई, प्रआर 151 हेमंत जाट, आरक्षक 398 फकीरचन्द, सैनिक 358 उदयसिंह, सैनिक 1097 धर्मेंद्र जाट रतलाम।

Author: MP Headlines



