सैलाना। सैलाना एसडीओपी नीलम बघेल व थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह गडरिया की उपस्थिति मे दशहरा पर्व पर थाना परिसर मे शस्त्र पूजन हुआ। इस दौरान पंडित गिरिराज त्रिवेदी व पंकज त्रिवेदी ने वैदिक मंत्रोचार के साथ शस्त्र पूजन करवाई गईं। माँ दुर्गा की महाआरती व प्रसादी के बाद अधिकारी द्वय ने वाहन पूजन किया।

इस अवसर पर एसडीओपी नीलम बघेल व थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह गडरिया ने हर्ष फायर किया। कार्यक्रम के दौरान सब इंस्पेक्टर हिरेन्द्र सिंह, पंकज सिंह सख्तावत, वीरेंद्र सिंह देवड़ा, यशपाल सिंह धनगर, तूफान सिंह भूरिया सहित पुलिस परिवार उपस्थित था।

Author: MP Headlines



