जय बजरंग व्यायाम शाला द्वारा शस्त्र पूजन एवं प्रदर्शन

सैलाना। सैलाना नगर के दिलीप मार्ग स्थित नगर की सबसे पुरानी बजरंग व्यायाम शाला द्वारा विजयदशमी के अवसर पर भारत माता व कालिका माता की पूजा अर्चना कर अखाड़े का प्रदर्शन  किया गया। इस अवसर पर 1008 महंत श्री आनंद गिरि जी महाराज, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ  के प्रांतीय घोष प्रमुख आशुतोष भाई मंचासीन थे। जिन्हें अखाड़े की तरफ से खाकी बाबा हनुमान की तस्वीर प्रतीक स्वरूप भेंट की गई।

अखाड़े के नन्हे मुन्ने एवं बालिकाओं और युवाओं ने के उस्ताद मुरली परमार, संरक्षक ललित कसेरा के मार्गदर्शन में तलवार और अनेक शस्त्रों का शानदार हैरतअगेज प्रदर्शन कर उपस्थित बुजुर्गों माताबहनो एवं युवाओं की  खूब तालियां बटोरी उपस्थित जन समुदाय में भी खुले मन से नन्हे मुन्ने का उत्साह वर्धन किया।

इस अवसर पर अपने उद्बोधन में आनंद गिरि महाराज ने कहा कि माता निर्माता होती है। वह अपने संतान को क्या बनना चाहती है, वही कर सकती है। माता जीजाबाई ने अपने पुत्र शिवाजी को ऐसा गड़ा की युगों तक छत्रपति शिवाजी का नाम अमर रहेगा।

आरएसएस के प्रांतीय घोष प्रमुख आशुतोष भाई ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि कश्मीर में दो प्रधान दो निशान चलते थे। राष्ट्रीय सेवक संघ के विरोध के चलते श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने वहां जाकर उसका विरोध किया और अपना बलिदान दिया।
राक्षस जब शस्त्र उठाते हैं तो वह भय का माहौल बनाते हैं, और जब मातेश्वरी शस्त्र उठाती है। जब भगवान राम शस्त्र उठाते हैं और बालाजी अपना घोटा उठाते हैं तो अभय का माहौल चारों ओर व्याप्त होता है यही अंतर है राक्षसी प्रवती और देवीय प्रवृत्ति में।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp