राजस्थान सरकार से परिवहन व्यवस्था को बड़ा बढ़ावा मिला है। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 128 नई रोडवेज बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इनमें से सात बसें ग्रामीण इलाकों की सेवा के लिए विशेष रूप से आवंटित की गई हैं।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को राजस्थान रोडवेज की नई बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने अमर जवान ज्योति से बसों को रवाना किया। कार्यक्रम में डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा और सांसद मंजू शर्मा भी मौजूद रहे।
ग्रामीण बस सेवा का नाम ‘आपणी बस-राजस्थान रोडवेज’ रखा गया है, जिससे दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों तक परिवहन सुविधा पहुंचेगी। वॉल्वो, स्केनिया और डीलक्स AC बसों में अब कैटरिंग सुविधा भी उपलब्ध होगी।

राजस्थान पथ परिवहन निगम के उदयपुर डिपो को 10 नई बसें मिली है। बसें मिलने से उदयपुर जिले सहित संभाग के बंद पड़े रूट्स पर बसों का संचालन पुन: शुरू होगा। उदयपुर आगार प्रबंधक हेमंत शर्मा ने बताया कि बसें मिलने से कोटड़ा, सेमारी, बड़ी सादड़ी, निंबाहेड़ा-नीमच सहित चारों रूट पर 1-1 बस का संचालन किया जाएगा। 1 बस उदयपुर से रतलाम चलाई गई है।
बड़ी सादड़ी (चित्तौड़गढ़) रूट पर 2015 से बंद बस सेवा पुन: शुरू होंगी। अन्य बसों को लंबे रूट पर चलाया जाएगा। हालांकि, इसमें अभी रूट तय होना बाकी है। उदयपुर डिपो के पास अभी 66 बसें रोडवेज की और 10 बसें अनुबंधित हैं। नई बसों के मिलने के बाद 86 बसें हो जाएंगी। हाल ही उदयपुर-जोधपुर रूट के लिए दो वोल्वो बसें भी मिली हैं।
श्रीमाधोपुर रोडवेज डिपो को राजस्थान पथ परिवहन निगम की तरफ से 5 नई बसों की सौगात मिली है। श्रीमाधोपुर केंद्रीय रोडवेज बस स्टैंड पर बुधवार दोपहर को यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने फीता काटकर और हरी झंडी दिखाकर उदयपुर सिटी व रामदेवरा के लिए चार बसों का संचालन शुरू कराया। पांचवी बस का रूट श्रीमाधोपुर से जयपुर-झुंझुनू के लिए किया जाएगा।

इन रूट पर होगा संचालन
रोडवेज चीफ त्रिलोक वैष्णव ने बताया- यात्रियों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए रोडवेज मुख्यालय से 5 नई बसें श्रीमाधोपुर डिपो को मिली है। नई बसों का संचालन श्रीमाधोपुर से रामदेवरा (पोकरण) वाया सीकर, नागौर, फलौदी और श्रीमाधोपुर से उदयपुर सिटी वाया खाटू श्याम, जयपुर, ब्यावर, भीम रूट पर किया गया है। इन दोनों रूटों पर चार बसों का अप-डाउन रहेगा। पांचवी बस का संचालन समय तय करके श्रीमाधोपुर- जयपुर- झुंझुनू रोड पर संचालन किया जाएगा।

कोटा रोडवेज के कोटा डिपो को 5 नई बसें मिली हैं। ये कोटा से उदयपुर, दौसा, धौलपुर व जयपुर रूट पर लगाई हैं। बसें बीएस-6 मॉडल हैं, जिनसे पर्यावरण प्रदूषण कम होता है। डिपो के मुख्य प्रबंधक अजय मीणा ने बताया कि कोटा से उदयपुर के लिए अभी 5 बसें चला रहे हैं। ये वाया चित्तौड़गढ़ व भीलवाड़ा होकर चलती हैं। कोटा से दौसा, वाया सवाई माधोपुर एक बस ही चल रही थी।

Author: MP Headlines



