संतुलित आहार से बढ़ेगा पशुधन का स्वास्थ्य एवं उत्पादन – एसडीएम सैलाना

सैलाना, 9 अक्टूबर 2025। एसडीएम सैलाना श्री तरुण जैन ने आज ग्राम सरवन में दूध समृद्धि संपर्क अभियान के अंतर्गत पशुपालक कान्हा गुर्जर (निवासी ग्राम सरवन, तहसील सैलाना) के यहां पहुंचकर उनके पशुधन की स्थिति देखी। कान्हा गुर्जर के पास 4 गाय और 4 भैंसें हैं।

एसडीएम श्री जैन ने पशुपालक को संतुलित एवं पौष्टिक आहार, कृत्रिम गर्भाधान, टीकाकरण और साइलेंस निर्माण के लाभों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि संतुलित आहार से पशुओं का स्वास्थ्य बेहतर होता है और दुग्ध उत्पादन में वृद्धि होती है।

उन्होंने पशुपालक को आचार्य विद्यासागर गौसंवर्धन योजना के अंतर्गत लाभ दिलाने हेतु पशुपालन विभाग को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही अन्य पशुपालकों को भी वैज्ञानिक पद्धति से पशुपालन अपनाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर पशुपालन विभाग के अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp