सैलाना। रतलाम जिले की सैलाना विधानसभा क्षेत्र के विधायक कमलेश्वर डोडियार ने किसानों की सिंचाई समस्याओं को ध्यान में रखते हुए जल संसाधन विभाग रतलाम को पत्र (क्रमांक 409/VIP/2025) से कहा है कि सैलाना विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी डेम, तालाब एवं सिंचाई हेतु निर्मित नेहरों की स्थिति अत्यंत जर्जर हो चुकी है।
विधायक ने बताया कि कई स्थानों पर नहरों में गाद भर जाने, दीवारों के टूट-फूट तथा जल प्रवाह में रुकावट के कारण किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त जल नहीं मिल पा रहा है। वर्तमान में कृषि कार्य प्रारंभिक अवस्था में है और शीघ्र ही रबी सीजन की बुवाई शुरू होने वाली है। यदि नहरों की सफाई और मरम्मत समय पर नहीं की गई तो फसलों की सिंचाई पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।
डोडियार ने अपने आवेदन में जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री को निर्देशित करते हुए कहा है कि —
“सैलाना विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी जल स्रोतों, डेमों एवं सिंचाई हेतु बनी नेहरों की तत्काल सफाई, गाद निकासी और मरम्मत कार्य प्राथमिकता से कराया जाए, ताकि किसानों को पर्याप्त जल उपलब्ध हो सके और कृषि उत्पादन प्रभावित न हो।”
किसानों की सुविधा और क्षेत्र की कृषि व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए यह कदम स्थानीय स्तर पर महत्वपूर्ण और जनहितकारी माना जा रहा है।

Author: MP Headlines



