अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस: बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का आयोजन

सैलाना। सैलानामहिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर 13 से 17 अक्टूबर तक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ थीम पर बालिका शिक्षा स्वास्थ्य एवं पोषण को बढ़ावा देने हेतु विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री राम निवास बुधोलिया के निर्देशन एवं परियोजना अधिकारी रविंद्र मिश्रा के सफल नेतृत्व में सहायक संचालक भारतीय डांगी के मार्गदर्शन में परियोजना सैलाना के कस्तूरबा बालीका छात्रावास भीलों की खेड़ी छात्रावास में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम में बालिकाओं द्वारा मुख्य आकर्षण चित्रकला प्रतियोगिता छात्रावास की बालिकाओं ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की थीम पर चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया और अपने सपनों को सुंदर चित्रों के माध्यम से व्यक्त किया।
*पर्यवेक्षक की भूमिका*: परियोजना सैलाना की पर्यवेक्षक दीपा चौधरी और ज्योति गोस्वामी ने कार्यक्रम का आयोजन किया और बालिकाओं को प्रोत्साहित किया।

वार्डन और स्टाफ की  उपस्थिति:

कार्यक्रम में छात्रावास वार्डन नीरज जोशी और अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे और बालिकाओं का उत्साहवर्धन किया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य बालिका शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण को बढ़ावा देना है, जिससे समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण को बढ़ावा मिल सके।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp