“बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ”: सैलाना में बालिकाओं ने स्लोगन और पोस्टर प्रतियोगिता में दिखाया हुनर, जेंडर समानता पर बुलंद की आवाज

सैलाना। पीएम श्री कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सैलाना में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत आज एक प्रेरणादायक कार्यक्रम आयोजित किया गया। बालिकाओं ने स्लोगन प्रतियोगिता और जेंडर समानता पर पोस्टर मेकिंग में उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिसमें उन्होंने अपनी रचनात्मकता और विचारों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम में बालिकाओं को उनके अधिकारों, चाइल्ड हेल्पलाइन, बाल विवाह रोकथाम, और पोषण के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही, उन्हें अपने विचार साझा करने का अवसर दिया गया, जिससे कार्यक्रम में संवाद और जागरूकता का माहौल बना। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री राम निवास बुधौलिया, सहायक संचालक श्री रविंद्र मिश्रा, और सहायक संचालक श्रीमती भारती डांगी के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में स्कूल की प्राचार्य श्रीमती सुनीता छजलानी और कार्यालय स्टाफ का विशेष सहयोग रहा।

प्रतियोगिता में चार बालिकाएं उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए चयनित हुईं

चयनित बालिका तमन्ना नारायण कुमावत, वैष्णवी रवि प्रकाश सिलावट, आशा श्याम लाल कटारा, जानवी मनोज जाट ने अपने प्रभावशाली पोस्टर और स्लोगनों के माध्यम से जेंडर समानता का संदेश दिया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती दीपा चौधरी ने किया, और आभार प्रदर्शन श्रीमती ज्योति गोस्वामी ने किया।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp