राष्ट्रीय पोषण माह के अवसर पर सैलाना परियोजना में भव्य कार्यक्रम आयोजित

सैलाना। राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत परियोजना सैलाना में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा एक उत्कृष्ट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पौष्टिक आहार के महत्व को रेखांकित करते हुए विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जन जागरूकता फैलाई गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ जिला कार्यक्रम अधिकारी रामनिवास बुधौलिया, सहायक संचालक एवं परियोजना अधिकारी  रविंद्र मिश्रा तथा सहायक संचालक श्रीमती भारती डांगी के मार्गदर्शन में हुआ। आयोजन के दौरान स्वादिष्ट एवं पौष्टिक व्यंजनों की आकर्षक प्रदर्शनी लगाई गई, जिसमें विभिन्न प्रकार के पोषणयुक्त भोजन जैसे दालें, सब्जियां, फल एवं पारंपरिक व्यंजनों को प्रदर्शित किया गया।

प्रतिभागियों को पोषण के वैज्ञानिक महत्व, संतुलित आहार की आवश्यकता तथा कुपोषण से बचाव के उपायों के बारे में विस्तार से समझाया गया। इसके अलावा, अन्य विभागों की योजनाओं जैसे आंगनवाड़ी सेवाएं, आईसीडीएस (एकीकृत बाल विकास योजना) एवं स्वास्थ्य विभाग की पोषण संबंधी पहलों के बारे में भी जागरूकता सत्र आयोजित किए गए। इन सत्रों का उद्देश्य समुदाय को एकीकृत रूप से पोषण सुधार के लिए प्रेरित करना था।

कार्यक्रम में जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कैलाशी चारेल एवं महिला एवं बाल विकास समिति के अध्यक्ष  सुभाष भाभर की गरिमामयी उपस्थिति रही। उनके मार्गदर्शन एवं प्रोत्साहन से यह आयोजन और भी प्रभावी सिद्ध हुआ। कार्यक्रम का कुशल संचालन पर्यवेक्षक श्रीमती दीपा चौधरी ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन पर्यवेक्षक श्रीमती ज्योति गोस्वामी ने किया।

इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की समस्त पर्यवेक्षकगण श्रीमती कंचन त्रिवेदी, श्रीमती अमिता राठौर, श्रीमती रितु पटेल, श्रीमती मीना मईडा एवं श्रीमती अनीता खांडल उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में विशेष सहयोग आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्री सूरज बाई कटारा ने प्रदान किया, जिनकी मेहनत से सभी गतिविधियां सुचारू रूप से संपन्न हुईं।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp