लूट एवं चोरी की वारदातों का किया गया खुलासा,02 नावालिक सहित 04 आरोपियो को गिरफ्तार कर 1 लाख से अधिक का मशरूका बरामद

रतलाम। जिले के थाना रावटी पुलिस द्वारा लूट एवं चोरी की वारदातों का बुधवार को खुलासा किया है। रावटी पुलिस व्दारा लुट की घटना को अंजाम देने वाले 02 नावालिक सहित 04 आरोपियो को गिरफ्तार कर 1 लाख से अधिक का मशरूका बरामद की है।

जानकारी के अनुसार रावटी थाना अंतर्गत ग्राम रानीसिंग में दिनांक 02.10.2025 की रात में अज्ञात आरोपियों ने रवि डामर निवासी रानीसिंग के घर की दीवार लोहे के सरिये से तोड़कर अंदर प्रवेश कर परिवार को धमकाते हुए ₹60,000 नगद, चांदी के आभूषण (कड़ा, हाथफूल, मंगलसूत्र, बिछुड़ी आदि) चोरी कर लिए थे।

वहीं इसी प्रकार दिनांक 05.10.2025 की रात को निलेश सोनी की दुकान का शटर उचकाकर ₹7,000 नगद एवं चांदी की झुमकियां चोरी की गईं, तथा 09.10.2025 को मुकेश मालीवाड़ और सुनील मचार की गुमटियों के ताले तोड़कर नकली आभूषण, कपड़े व अन्य सामग्री चोरी की गई थी।

इन  दोनों घटनाओं पर थाना रावटी में क्रमशः अपराध क्रमांक 464/2025, 465/2025 एवं 469/2025, धारा 331(4), 305(ए), 307 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस व्दारा कार्यवाही : पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अमित कुमार (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम शहर श्री राकेश खाखा के एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सैलाना श्रीमति नीलम बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रावटी निरीक्षक दीपक मंडलोई के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। वरिष्ठ अधिकारीगणों द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। फिंगर प्रिंट टीम, सायबर टीम एवं थाना रावटी की संयुक्त कार्यवाही के तहत घटना स्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य संकलित किए गए। थाना प्रभारी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा ज़मीनी पुलिसिंग, मुखबिर तंत्र एवं सतत निगरानी से संदिग्धों की पहचान की गई। लगातार प्रयासों से दो संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिन्होंने अपने दो अन्य साथियों सहित तीनों घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी गया मशरूका बरामद किया गया।

जप्तशुदा सामग्री:
कुल जप्तशुदा मशरूका की कीमत लगभग ₹1,06,000/- है, जिसमें शामिल हैं – नगदी ₹22,000/- 2. चांदी के आभूषण (कड़े, चूड़ियां, बिछुड़ी, मंगलसूत्र, झुमकियां आदि)
3.नकली चांदी के आभूषण, रिबन, क्रिम, लिपस्टिक, पेंट–शर्ट आदि

गिरफ्तार आरोपी:
1.मुकेश पिता रमेश गरवाल, उम्र 26 वर्ष, निवासी ग्राम रानीसिंग।
2.राकेश पिता गंगाराम गरवाल, उम्र 26 वर्ष, निवासी ग्राम रानीसिंग।
अन्य 02 विधि विरुद्ध बालक

सराहनीय भूमिका:– कार्यवाही में निरीक्षक दीपक कुमार मण्डलाई थाना प्रभारी रावटी, उनि. पी.एस. हटिला, उनि. एम.आई. खान, सउनि गणेश शर्मा, प्र.आर. बद्रीलाल चौधरी, प्र.आर. आतीश धानक, प्र.आर. महेश ठाकरे, प्र.आर. प्रकाश सिंघल, आर. महेश मैडा, आर. अवधैश परमार, आर. राहुल मेडा, आर. बहादुर डांगी, आर. सुरेन्द्र राठौर, आर. निलेश कटारा, आर. प्रेमप्रकाश कटारा, आर. दिनेश खराड़ी (एसडीओपी कार्यालय सैलाना) एवं सायबर टीम का विशेष योगदान रहा।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp