किसान खाद के लिए परेशान ना हो -एसडीएम तरुण जैन

छाया व पेयजल का इंतजाम करने के दिए निर्देश

सैलाना। आज अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सैलाना तरुण कुमार जैन ने गुरुवार को कृषिउपज मंडी प्रांगण मे खाद विपणन केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित किसानो से खाद के भाव व परेशानी को लेकर चर्चा की जिसपर किसानो ने मशीन पर नहीं चढ़ने से यूरिया खाद हेतु इंतजार करने की बात सामने आने पर एसडीएम ने डीएमओ से चर्चा कर मशीन पर शीघ्र स्टाक चढ़ाने के निर्देश दिए।

इस दौरान  किसानो ने बांकी किस्म के खाद सुविधानुसार  मिलने की बात कंही। किसानो को खड़े देख एसडीएम ने व्यवस्थापक को कल से छाया,पीने के पानी व बैठने के लिए कुर्सीयो की व्यवस्था करने के  साथ  किसानो को बिना परेशानी नियमानुसार खाद विक्रय के निर्देश दिए। इस अवसर पर मंडी सचिव रुमामाल सिंह भयडिया भी उपस्थित थे।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp