उपज की बोली उचित लगे इसका विशेष ध्यान रखा जाए : एसडीएम तरूण जैन
सैलाना। सैलाना प्रदेश सरकार की भावान्तर भुगतान योजना को लेकर जिला कलेक्टर मिशा सिंह के निर्देश पर एसडीएम व भारसाधक अधिकारी तरुण जैन ने कृषि उपज मंडी कार्यालय मे व्यापारियों की बैठक ली। बैठक मे जैन ने भावान्तर योजना को लेकर पंजीकृत किसानो की उपज का तौल मोल पारदर्शिता से करने, बोली के दौरान सभी व्यापारी उपस्थित रहे साथ ही उपज की बोली उचित लगे इसका विशेष ध्यान रखा जाए।
बैठक के दौरान व्यापारियों के सुझाव भी सुने गए जिस पर एसडीएम ने कंहा की हर पारदर्शिता पूर्ण तौल मोल मे आने वाली परेशानी पर प्रशासन व्यापारियों के साथ रहेंगा। किसानो को भावान्तर भुगतान योजना का लाभ मिले इसको लेकर पारदर्शिता बनी रहना चाहिए विसंगतिया उजागर होने पर प्रशासन सख्त कार्यवाही करेंगा।
बैठक मे मंडी सचिव रुमान सिंह भयडिया, व्यापारी एसोशियन अध्यक्ष इंद्रेश चंडालिया, उपाध्यक्ष नवदीप मेहता, मनोज चंडालिया, हितेश चंडालिया सचिव पंकज सियार, आकाश चंडालिया, लेखापाल जीवन निनामा, मंडी प्रांगण प्रभारी जितेंद्र डाबी सहित व्यापारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Author: MP Headlines



