मुख्यमंत्री द्वारा व्यापारियों के लिए अभद्र भाषा के उपयोग पर राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन

राष्ट्र प्रथम का ध्येय रखने वाले व्यापारियों के साथ किए गए व्यवहार पर प्रदेश सरकार माफ़ी मांगे

सैलाना। मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा 14अक्टूम्बर को भावान्तर योजना को लेकर आयोजित मंत्रीमंडल की बैठक मे व्यापारी वर्ग के लिए उपयोग मे की गई अभद्र भाषा से प्रदेशभर के व्यापारियों मे आक्रोश है। सकल व्यापारी संघ द्वारा गुरुवार को राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल के नाम एक ज्ञापन एसडीएम व भारसाधक अधिकारी तरुण कुमार जैन को दिया।

ज्ञापन में व्यापारियों ने बताया की मुख्यमंत्री द्वारा उपयोग मे की गई भाषा के बाद कृषिउपज मंडियो मे इसका असर भी दिखने लगा है। घटना के बाद प्रदेश की खंडवा व नीमच मंडी मे किसानो द्वारा व्यापारियों के साथ मारपीट की है। राष्ट्र प्रथम का ध्येय रखने वाले व्यापारियों के साथ किए गए व्यवहार पर प्रदेश सरकार माफ़ी मांगे अन्यथा व्यापारी वर्ग भी भविष्य मे कठोर कदम उठाने को मजबूर होंगा।

इस अवसर पर एसोशियन अध्यक्ष इंद्रेश चंडालिया, सचिव पंकज सियार, मनोज चंडालिया, हितेश चंडालिया, प्रदीप मांडोत, रणछोड़ पाटीदार, धर्मेंद्र शर्मा, हितेश चंडालिया, सुमित दसेड़ा, सहित बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित थे। ज्ञापन का वाचन उपाध्यक्ष नवदीप मेहता ने किया।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp