सैलाना नगर में निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक तोमर ने किया निरीक्षण

सैलाना। रतलाम जिले में निर्वाचन नामावली पुनरीक्षण कार्य के निरीक्षण हेतु निर्वाचन आयोग से नियुक्त प्रेक्षक अरुण कुमार तोमर, सेवानिवृत्त IAS भ्रमण पर रहे। इस दौरान उन्होंने सैलाना नगर के शा,कन्या उच्चतर  विद्यालय एवं सैलाना नगर परिषद स्थित प्राधिकृत अधिकारी काउंटर का निरीक्षण किया।

तहसीलदार कुलभूषण शर्मा ने बताया कि स्थानीय निकाय की मतदाता सूची पुनरीक्षण हेतु नाम जोड़ने के लिए 14 और नाम हटाने के लिए 29 आवेदन प्राप्त हुए हैं। आवेदन की अंतिम समयसीमा प्रेक्षक अरुण तोमर ने बताया कि आवेदन प्राप्त करने की अंतिम समय सीमा 17 अक्टूबर 2025 को दोपहर 3 बजे तक है। प्रेक्षक तोमर ने जागरूकता फैलाने के निर्देश सैलाना तहसीलदार कुलभूषण शर्मा और सैलाना नगर परिषद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मनोज शर्मा को को जागरूकता फैलाने के लिए निर्देशित किया, ताकि अधिक से अधिक लोग अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें। निरीक्षण का उद्देश्य
निरीक्षण का उद्देश्य मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की प्रगति का मूल्यांकन करना और यह सुनिश्चित करना है कि अधिक से अधिक लोग अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp