महाविद्यालय में संभाग स्तरीय जूडो महिला – पुरुष खेल प्रतियोगिता संपन्न
सैलाना। जूडो एक खेल ही नहीं बल्कि आत्मरक्षा की एक कला भी है, इस खेल की एक विशेषता यह भी है कि कम प्रयास में अधिकतम प्राप्ति एवं विरोधी की ताकत का अपने पक्ष में इस्तेमाल करना।
उक्त उद्बोधन सैलाना महाविद्यालय द्वारा आयोजित संभाग स्तरीय जूडो प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर प्राचार्य डॉ आर पी पाटीदार ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए दिया। साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने हेतु प्रेरित किया।
जानकारी देते हुए क्रीड़ा अधिकारी रक्षा यादव ने बताया कि इस संभाग स्तरीय महिला – पुरुष जूडो खेल प्रतियोगिता में 6 जिलों रतलाम ,उज्जैन, देवास ,नीमच ,मंदसौर एवं शाजापुर की टीमें शामिल हुई। खिलाड़ियों का चयन सात वेट कैटेगरियों के अंतर्गत किया गया।

उल्लेखनीय है है कि सैलाना महाविद्यालय में पहली बार किसी भी संभाग स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में रक्षा यादव, हर्ष आचार्य एवं अमित रावल ने भूमिका निभाई। डॉ रूपेंद्र फरसवान, डॉ संजीव वर्मा एवं राधा निनामा अपनी टीमों के साथ प्रतियोगिता स्थल पर मौजूद रहें। इस प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी नवंबर माह में सेज यूनिवर्सिटी भोपाल में होने वाली साउथ वेस्ट जोन जूडो प्रतियोगिता में विक्रम विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे ।
कार्यक्रम में प्रो अनुभा कानड़े सहित महाविद्यालय का संपूर्ण स्टाफ उपस्थित रहा ।कार्यक्रम का संचालन प्रो आशा राजपुरोहित ने किया।

Author: MP Headlines



