सैलाना। सैलाना न्यायालय एवं विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में आज सैलाना में “विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण नागरिकों को कानूनी अधिकारों, सरकारी योजनाओं तथा न्याय तक सुलभ पहुंच के संबंध में जागरूक करना रहा।शिविर की अध्यक्षता न्यायाधीश मोहित परसाई ने की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अभिभाषक संघ सैलाना के अध्यक्ष राजेन्द्र जोशी (एडवोकेट), उपाध्यक्ष अरविंद मुरेरा, सचिव चेतन केलवा, तथा कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती वर्षा जोशी (एडवोकेट) सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ एवं कनिष्ठ अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
इस अवसर पर अधिवक्ता सचिन निर्मित व्यास सहित अन्य वक्ताओं ने नागरिकों को दैनिक जीवन में आवश्यक विधिक जानकारी, उपभोक्ता अधिकार, महिला एवं बाल सुरक्षा कानून, साइबर अपराध, भूमि एवं संपत्ति विवादों में कानूनी उपाय आदि विषयों पर विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम में ग्रामीण जनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने प्रश्न भी रखे, जिनका समाधान न्यायाधीश एवं अधिवक्ताओं द्वारा किया गया। वक्ताओं ने कहा कि “न्याय केवल अदालतों तक सीमित नहीं, बल्कि नागरिकों की जागरूकता से ही सच्चे अर्थों में स्थापित होता है। अंत में धन्यवाद ज्ञापन सचिव चेतन केलवा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के सफल संचालन में अभिभाषक संघ सैलाना एवं न्यायालय स्टाफ का विशेष योगदान रहा।

Author: MP Headlines



