सैलाना। सैलाना आगामी दीपपर्व पर मुख्य बाजार में यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए शासन प्रशासन का पूरा अमला शुक्रवार को सड़क पर उतरा। जिसमें एसडीएम, एसडीओपी सहित परिषद के सीएमओ ने पुलिस शामिल रहा। त्योहार को देखते हुए नगर के मुख्य मार्ग पर सड़क किनारे व्यापार करने वाले व्यापारियों द्वारा भी अपनी दुकान लगाई गई जा रही है जिससे बढ़ते यातायात के दबाव के कारण जाम की स्तिथि बनी हुई है।

अनुविभागीय अधिकारी तरुण जैन, एसडीओपी नीलम बघेल, मुख्य नगर पालिका परिषद अधिकारी मनोज शर्मा अपने दल बल के साथ आज नगर में पैदल भ्रमण कर सड़क किनारे बेतरतीब खड़े वाहन एवं सड़क किनारे दुकानदारों व्दारा लगाई गई दुकान अपनी सीमा में ही लगाने की चेतावनी दी। इसको लेकर परिषद की टीम द्वारा कुछ-कुछ जगहों पर सफेद पट्टी का लगाई गई है।
लंबे समय से प्रसाशन को मुख्य मार्ग पर दुकानदारों द्वारा सड़क तक अस्थायी अतिक्रमण कर दुकाने लगाई जाने की शिकायत मिल रही थी।कुछ दुकानदारों के यहां काफी अतिक्रमण की स्थिति देखने को मिली जहां संयुक्त टीम द्वारा दुकानदार को सचेत करते हुए कहा गया कि आप अपनी सीमा के अंदर ही व्यापार करें।
अचानक हुई इस कार्रवाई से आमजन दुकानदारों में कुछ देर के लिए हड़कंप मच गया था। टीम ने सड़क किनारे खड़ी चार मोटरसाइकिल को भी जब्त कर थाने में चालानी कार्यवाही की।
“एसडीएम तरुण जैन ने बताया की मुख्य मार्ग होने के कारण दुकानदारों ने सड़क किनारे तक दुकान फेला कर लगाई गई थी जिसको हटवाया गया कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।”

Author: MP Headlines



