सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की पहल

सैलाना। रतलाम जिले के सैलाना नगर में अवंतिका साख संस्थान द्वारा धनतेरस पर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से ऋण वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में संस्था की सदस्य बहनों को स्वरोजगार के लिए ऋण वितरित किया गया

ऋण वितरण समारोह में पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष एवं महिला जिला भाजपा उपाध्यक्ष क्रांति जोशी ने कहा कि सहकारिता का उद्देश्य मिलकर काम करना है, जिसमें सभी आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक उद्देश्यों को पूरा करने के लिए एक साथ आते हैं। अवंतिका साख संस्थान के माध्यम से सदस्यों को स्वरोजगार के लिए ऋण का वितरण करना इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष भावना पुरोहित, सदस्य निर्मला भट्ट, मोनिका जोशी, आरती पंचाल, रामकन्या कसेरा, लक्ष्मी देवदा, नीता पंचाल, बुलाका राठौर, राधादायमा आदि उपस्थित रहे।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp