सैलाना / रतलाम, 21 अक्टूबर 2025। रतलाम-बांसवाड़ा मार्ग पर मंगलवार सुबह आरटीओ बैरियर के पास स्थित अंधे मोड़ पर एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। तूफान वाहन और स्विफ्ट कार के आमने-सामने टकराने से दोनों वाहनों के आगे के हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और कुल 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे की सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस और सैलाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल सैलाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को गंभीर अवस्था में रतलाम मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तूफान वाहन सरवन से सैलाना की ओर आ रही थी, वहीं स्विफ्ट कार रतलाम से बांसवाड़ा की दिशा में जा रही थी। आरटीओ बैरियर के आगे अंधे मोड़ पर दोनों वाहनों की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गाड़ियों के आगे के हिस्से पूरी तरह पिचक गए और सवार लोग भीतर ही फंस गए।
घायलों के नाम इस प्रकार हैं —
तूफान वाहन सवार
1. रामचंद्र पिता वाघजी
2. बालेश्वर पिता कालू
3. वीर सिंह पिता भोगजी (सभी निवासी बखतपुरा)
स्विफ्ट कार सवार
4. शब्बीर पिता अब्बास
5. ओजेफा पिता अनवर
6. राशीदा पति अनवर
7. अनवर पिता अब्बास (सभी निवासी इंदौर)

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह गड़रिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायलों को वाहन से बाहर निकाला गया।
पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद मार्ग पर कुछ समय के लिए जाम की स्थिति भी बनी रही, जिसे पुलिस ने नियंत्रित किया।
संभावित कारण — प्रारंभिक जांच में बताया जा रहा है कि अंधे मोड़ पर तेज गति के कारण यह हादसा हुआ। हालांकि पुलिस द्वारा मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

Author: MP Headlines



